Flashback 2018: अक्षय कुमार और अजय देवगन को मिली औसत सफलता, 2019 से उम्मीदें

By: Geeta Sun, 23 Dec 2018 09:56:30

Flashback 2018: अक्षय कुमार और अजय देवगन को मिली औसत सफलता, 2019 से उम्मीदें

वर्ष 2018 (Flashback 2018) में कई फिल्मों ने सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इन फिल्मों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में भी शुमार हुई। अजय देवगन की जहाँ एक मात्र फिल्म ‘रेड’ का प्रदर्शन हुआ, वहीं अक्षय कुमार हर बार की तरह इस बार भी 3 फिल्में लेकर आए। अक्षय कुमार बेहद शांत तरीके से अपना काम करते हुए हर वर्ष 3 से 4 फिल्मों को दर्शकों के सामने लेकर आते हैं। इस वर्ष तीन फिल्में प्रदर्शित हुईं और तीनों फायदे का सौदा साबित हुई।

bollywood,flashback 2018,Akshay Kumar,gold,padman,ajay devgn,raid ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,गोल्ड,पैडमेन,अजय देवगन,रेड,वर्ष 2018

वर्ष के शुरूआत में जहाँ उनकी ‘पैडमेन’ आई वहीं वर्ष के मध्य में ‘गोल्ड’ और वर्ष के अन्त में ‘2.0’ का प्रदर्शन हुआ। ‘पैडमैन’ जहाँ 80 करोड के कारोबार के साथ औसत फिल्म रही, वहीं रीमा कागदी के निर्देशन में बनी ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसने 121 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। उनकी पहली तमिल डेब्यू फिल्म '2.0' के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट का तमगा हासिल किया। यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में चल रही है, हालांकि अब इसे ‘जीरो’ के साथ मुकाबला करना पड रहा है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

bollywood,flashback 2018,Akshay Kumar,gold,padman,ajay devgn,raid ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,गोल्ड,पैडमेन,अजय देवगन,रेड,वर्ष 2018

इस वर्ष अजय देवगन की एक मात्र फिल्म ‘रेड’ आई जिसमें उन्होंने ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाया। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त वे काजोल अभिनीत हेलिकॉप्टर ईला और रणवीर सिंह अभिनीत सिम्बा में मेहमान भूमिका में नजर आए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com