जन्म के दो महीने बाद सामने आई शाहिद-मीरा के बेटे जैन कपूर की पहली तस्वीर, क्या आपने देखी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Nov 2018 10:05:32

जन्म के दो महीने बाद सामने आई शाहिद-मीरा के बेटे जैन कपूर की पहली तस्वीर, क्या आपने देखी

6 सितम्बर (2018) को शाहिद ( Shahid Kapoor ) और मीरा ( Mira Rajput ) के घर जैन कपूर ( Zain Kapoor ) का आगमन हुआ था। जैन के जन्म के बाद से ही हर कोई उनकी तस्वीर देखने के लिए बेताब था, बता दें कि दीवाली के बाद शाहिद और मीरा ने फैसला किया वह दुनिया से जैन को रुबरु कराए और बीती रात ही मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैन की पहली तस्वीर को साझा किया है। जेन की तस्वीरें पहले भी सामने आईं थी लेकिन उन तस्वीरों में जैन सिर्फ कपड़ों में लिपटे नजर आए थे। यह पहला मौका है जब ऑफिशियली उनकी तस्वीर को शेयर किया गया है। इस तस्वीर में जेन काफी क्यूट लग रहे हैं, उनकी तस्वीर के साथ मीरा ने कैप्शन दिया है, 'हैल्लो वर्ल्ड'। जाहिर सी बात है ये अपने परिवार के अलावा जैन की दुनिया से पहली मुलाकात है।
जैन की तस्वीर को देखने के बाद साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जैन बिल्कुल अपने पापा की तरह ही है। महरुन रंग के कुर्ता में जैन बेहद की क्यूट नजर आ रहे है। तस्वीर से साफ है कि मीरा ने ही अपने लाडले बेटे को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ है।

View this post on Instagram

Hello World 🌼

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

बता दें कि साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी और इसके अगले साल ही मीरा ने मीशा को जन्म दिया था। जैन के जन्म के बाद शाहिद ने कहा था कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है। बात की जाए शाहिद के प्रोफेशनल लाइफ की तो आखिरी दफा वह डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आए थे। बहुत जल्द शाहिद तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह में नजर आने वाले है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com