26/11 आतंकी हमला! सुनील शेट्टी, ऋषि कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने याद की शहीदों की कुर्बानी...
By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Nov 2017 7:40:11
सुनील शेट्टी, ऋषि कपूर सहित बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने रविवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की नौंवी बरसी पर हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में सिलसिलेवार हमले किए थे, जिसमें 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
दिग्गज हस्तियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया :
सुनील शेट्टी : सिर्फ चेहरे और नाम ही नहीं हैं, बल्कि शहर और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा की गाथाएं! 26/11 के शहीदों को सलाम।
Not just faces & names but sagas of selfless service to the city & the nation! Saluting the martyrs of 26/11 #MumbaiAttacks pic.twitter.com/K2TWxuXwe6
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 26, 2017
ऋषि कपूर : और इस भयंकर अपराध के अपराधी अब भी जीवित हैं!
............and the perpetrator’s of this heinous crime which claimed 164 lives still live! pic.twitter.com/biJ8Q9nfAl
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 26, 2017
अनुपम खेर : हमारे देश में 26/11 के हमले। कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले।
26/11 attacks on our country. #NeverForgiveNeverForget. 🇮🇳 pic.twitter.com/sWbyz8LIgk
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 26, 2017
रवीना टंडन : 26/11, कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले। 26/11 के लिए न्याय मिले। आरोपी अब भी आजाद घूम रहे हैं।
26/11 . Never Forget , Never Forgive . #Justicefor 26/11 . Evil still roams free.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 26, 2017
रेणुका शहाणे : 26/11 के हमलों में जान गंवाने वाले सभी निर्दोष नागरिकों, पुलिस कर्मियों, एनएसजी अधिकारियों को दिल से याद करते हैं।
To all the innocent civilians, police personnel, NSG officers who lost their lives on 26/11/2008 a heartfelt remembrance ⚘🙏🙏🙏
— Renuka Shahane (@renukash) November 26, 2017
अली फजल : उस दिन जान गंवाने वालों के लिए मेरी प्रार्थना। उनके लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मेरे कुछ परिचित जिन्होंने अपनी जिंदगी गवां दी। वह दिन हम सभी से जुड़ा है।
My prayers to all those lives lost that day. To those who lost their loved ones. And some of my acquaintances who didnt survive.That day was connected to all of us..there were no senas there, just the arm forces who brilliantly saved the nation from hell. It was out 4 us to see.
— Ali Fazal M (@alifazal9) November 26, 2017
राजकुमार राव : एक बड़ा सलाम।
A big salute. https://t.co/JeYoNtC82K
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 26, 2017
अमिताभ बच्चन : 26/11, हमारी आत्माओं पर हमलों की एक भयानक याद।
yes a harsh reminder .. and tomorrow its event in commemoration .. !! https://t.co/PnwbBGZI5T
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 25, 2017