जाह्ववी को देख टूट पड़े फैन्स, करने लगे ये जिद, बॉडीगार्ड ने किसी तरह निकाला, देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 May 2018 2:08:03

जाह्ववी को देख टूट पड़े फैन्स, करने लगे ये जिद, बॉडीगार्ड ने किसी तरह निकाला, देखें वीडियो

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म 'धड़क' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिलहाल, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट ईशान खट्टर हैं जो शाहिद कपूर के भाई हैं। अभी तक जाह्नवी कपूर की कोई भी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है लेकिन उनकी लोकप्रियता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। वो जहां जाती हैं फैंस की भीड़ इकट्ठी हो जाती है।उनकी एक झलक के लिए फैन्स की भीड़ टूट पड़ती है।

ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब फैन्स की भीड़ जाह्नवी कपूर पर टूट पड़ी। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे जाह्नवी को देखकर बच्चे काफी एक्साइटेड हो गए और फोटो खिचाने की जिद करने लगे। भीड़ में से कुछ लोगों ने तो जाह्नवी को छूने की भी कोशिश की जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें भीड़ से किसी तरह निकालकर गाड़ी में बिठाया। इस दौरान जाह्नवी प्यारी सी स्माइल देकर वहां से चली गईं। वैसे भी जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और हर किसी की निगाहें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं। 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म को बना रहे हैं।

A post shared by Voompla (@voompla) on

हाल ही में श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इस पुरस्कार को रिसीव करने के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्नवी पहली बार अपनी मां के निधन और राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में बोलती नजर आ रही हैं। पहले बोनी कपूर ने मीडिया से बात की। फिर जाह्नवी ने कहा, 'मैं और खुशी इस रोल के लिए किए गए मेरी मां की कड़ी मेहनत समर्पण को पहचानने के लिए ज्यूरी के सदस्यों का शुक्रिया अदा करती हूं। ये उनके लिए काफी स्पेशल था और हम बहुत खुश है कि उन्हें सराहा गया।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com