हार्दिक पांड्या के संग शादी के सवाल पर ईशा ने दिया यह जवाब कहा -'ऐसा जब भी होगा मैं आप सबको इस बारे...'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 4:18:04

हार्दिक पांड्या के संग शादी के सवाल पर ईशा ने दिया यह जवाब कहा -'ऐसा जब भी होगा मैं आप सबको इस बारे...'

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बड़ा ही पुराना है। इसका ताजा उदाहरण अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी है। वही इस लिस्ट अब एक और नाम जुड़ने वाला है और वो है हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता का। बता दे, इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक और ईशा के बीच बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग होती जा रही है। हालांकि, दोनों का अभी शादी करने को लेकर कोई प्लान नहीं है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान ईशा गुप्ता से उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया। तो ईशा ने कहा मैं अभी शादी नहीं कर रही हूं।

bollywood,esha gupta,hardik pandya,marriage ,बॉलीवुड,ईशा गुप्ता,हार्दिक पांड्या

ऐसा जब भी होगा मैं आप सबको इस बारे में जरूर बताऊंगी लेकिन उसके लिए सही समय आने दीजिए। हालांकि इस मामले पर अभी हार्दिक का बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि, एली अवराम और हार्दिक पांड्या के ब्रेकअप की वजह भी हाल ही में सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एली रिश्ते में कमिटमेंट चाहती थीं, लेकिन हार्दिक इसके लिए तैयार नहीं थे। वह कैजुअल रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

बता दे, ईशा और हार्दिक ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिता रहे हैं। दोनों सीक्रेट में लंच और डिनर का प्लान बनाते हैं। साथ ही कोशिश करते हैं कि वह लोगों की नजरों से दूर रहें। फिलहाल हार्दिक और ईशा रिलेशनशिप की उस स्टेज पर हैं जहां वह एक-दूसरे को जान रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com