सचिन, धोनी के बाद अब भारतीय क्रिकेट के 'दादा' पर बनेगी बायॉपिक, एकता कपूर करेंगी प्रोड्यूस!
By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 May 2018 2:57:41
बॉलिवुड में अब तक कई क्रिकेटर्स पर बायॉपिक फिल्में बन चुकी हैं। इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। कपिलदेव और झूलन गोस्वामी की जीवनी को भी रूपहले परदे पर उतारने की तैयारी जोरों शोरों पर है। और, अब इस क्लब में एक नया नाम प्रिंस ऑफ कोलकाता यानी कि सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड का सब्सक्रिप्शन बेस्ड विडियो प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी, इस बायॉपिक को प्रड्यूस करने के लिए तैयार है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'अ सेंचुरी इज नॉट इनफ' नामक किताब पर आधारित होगी जिसके को-ऑथर खुद सौरभ गांगुली हैं। सूत्रों के मुताबिक गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बायोपिक लेकर बालाजी टेलीफिल्म्स से उनकी बात चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक को लेकर फिलहाल दोनों पक्षों में मतभेद है। एकता कपूर मुंबई के किसी डायरेक्टर से फिल्म को निर्देशित कराना चाहती हैं जबकि गांगुली कोलकाता के निर्देशक को फिल्म में चाहते हैं।
बता दें, इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पर 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' और महेंद्र सिंह धोनी पर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बन चुकी हैं। ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर काफी सफल रही थीं।