शादी के बाद भी बरक़रार है इन एक्ट्रेस की अदाओ का जलवा

By: Ankur Thu, 21 June 2018 09:53:28

शादी के बाद भी बरक़रार है इन एक्ट्रेस की अदाओ का जलवा

बॉलीवुड में आने वाली फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों के किरदारों का अपना महत्व होता हैं और दोनों उसे बखूबी निभाने की कोशिश करते हैं। फिर भी माना जाता है कि एक्टर के मुकाबले किसी भी एक्ट्रेस का केरियर ज्यादा लम्बा नहीं चल पाता हैं। खासकर कि शादी के बाद तो माना जाता है कि एक्ट्रेस का फ़िल्मी सफ़र समाप्त हो चूका हैं। लेकिन वर्तमान समय की कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होनें शादी के बाद भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी हैं और वे फिल्मों में काम करती हुई देखी जा रही हैं। आज हम आपको आज की उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी के बाद भी दे रही है हिट फिल्म्स।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* करीना कपूर

इस कड़ी में पहले बात करेंगे करीना कपूर खान की जिन्होंने साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान से शादी की। बता दें कि शादी के बाद वह फिल्म सिंघम और बजरंगी भाई में लीड रोल में नजर आईं और दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* काजोल

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस मानी जाने वालीं काजोल ने भी शादी के बाद फना और माय नेम इज खान में जबरदस्त अभिनय कर बता दिया कि उनका सफर इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* कोंकणा सेन

अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने शादी के बाद भी फिल्मों से दूरी नहीं बनाई। बता दें कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरका और तलवार में काम किया।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* विद्या बालन

इस लिस्ट में खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन का भी नाम आता है। विद्या ने शादी के बाद तुम्हारी सुलु में काबिले तारीफ काम किया है।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने साल 2002 में फिल्म देवदास में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। सूत्रों के मुताबिक माधुरी ने शादी के बाद इस फिल्म में तीस किलो का लहंगा पहनकर जबरदस्त नृत्य किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* रानी मुखर्जी

यश चोपड़ा खानदान की बड़ी बहू एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं। बात करें शादी के बाद उनकी फिल्मों की तो वह फिल्म मर्दानी में जबरदस्त रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिला था।

bollywood divas,bollywood divas after marriage,super hit movies after marriage ,करीना कपूर, काजोल, कोंकणा सेन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन

* ऐश्वर्या राय बच्चन

आखिर में बात करेंगे ऐश्वर्या राय बच्चन की जिन्होंने शादी के बाद हिट फिल्म देने से किनारा नहीं किया। हालांकि उनकी फिल्म जज्बा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी लेकिन फिल्म सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में उन्होंने काबिले तारीफ काम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com