ब्‍लैक ड्रेस में कातिलाना अंदाज़ में वाक पर निकलीं दिशा पटानी, तस्‍वीरें देख हो जाएंगे दीवाने

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 7:00:59

ब्‍लैक ड्रेस में कातिलाना अंदाज़ में वाक पर निकलीं दिशा पटानी, तस्‍वीरें देख हो जाएंगे दीवाने

अपनी क्‍यूट मुस्कान से लोगों का दिल जितने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी पिछली रात दिशा पाटनी को कैजुअल लुक में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्‍पॉट किया गया। ब्‍लैक ड्रेस और बिना मेकअप के दिशा बेहद प्‍यारी लग रही थीं। बांद्रा में जब वह वाक पर निकलीं तो उनकी पोशाक के साथ-साथ उनके फुटवियर ने सबको हैरान किया।

दिशा ने पैरों में स्लिपर्स पहन रखे थे और हाथों में छोटा सा स्‍लिंग बैग कैरी किया था। यह ऐसा कैजुअल लुक था जो कम ही देखने को मिलता है। हो भी क्‍यों न दिन था रविवार का, यानि छुट्टी का दिन। ऐसे में यह आउटफिट उन्‍हें सूट कर रहा था।

दिशा पाटनी की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दे, दिशा की अगली फिल्‍म सलमान खान और कैटरिना कैफ के साथ है। इस फिल्‍म का नाम भारत है। पहले इस फिल्‍म में प्रियंका काम कर रही थीं लेकिन वह किसी कारणवश प्रोजेक्‍ट से बाहर हो गईं।

bollywood,disha patani,disha patani viral pics ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी

bollywood,disha patani,disha patani viral pics ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी

bollywood,disha patani,disha patani viral pics ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी

bollywood,disha patani,disha patani viral pics ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी

bollywood,disha patani,disha patani viral pics ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com