पुत्र को देख पिता ने बदला अपना ट्रैक, अब बनाएंगे गंभीर फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 07:32:16

पुत्र को देख पिता ने बदला अपना ट्रैक, अब बनाएंगे गंभीर फिल्म

फिल्म उद्योग में डेविड धवन का बतौर निर्देशक एक अलग मुकाम है। उन्होंने अपने करियर में इतनी सफल फिल्में दी हैं कि उन्हें कॉमेडी फिल्मों का ‘मनमोहन देसाई’ कहा जाता है। गत वर्ष अपने बेटे वरुण धवन को लेकर उन्होंने जुड़वा-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। लेकिन अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं, उनके अनुसार डेविड धवन अपने ट्रैक को बदल रहे हैं। अब वे वरुण धवन को लेकर एक गंभीर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। डेविड धवन के करियर में यह पहला मौका होगा जब वे इस तरह की फिल्म का निर्माण करेंगे।

बॉलीवुड गलियारों में डेविड धवन के इस निर्णय के पीछे वरुण धवन की 13 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म अक्टूबर का बड़ा हाथ माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि वरुण की इस फिल्म को देखने के बाद डेविड ने यह निर्णय लिया है।

bollywood,david dhawan,varun dhawan,judwaa 2,october,judwaa 2 movie,october movie,october song ,बॉलीवुड,वरुण धवन,डेविड धवन,जुड़वा-2,अक्टूबर

यह फैसला शुजीत सरकार की आगामी फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर लॉंच के बाद लिया गया। डेविड तारीफ करते हुए कहते हैं कि मेरा बेटा जो काम कर रहा है उस काम पर मैं विश्वास नहीं कर सकता। जब मैं उस काम को देखता हूं जो वह कर रहा है तो मैं मैंने जो अब तक किया है उसे भूल जाता हूं । वरुण असफलता से नहीं डरता है। वह न तो कोई फॉर्मूला फोलो करता है और न ही किसी निश्चित पैटर्न पर चलता है। मुझे निर्धारित फॉर्मूले से भी दूर जाने की जरूरत है। वह मुझसे कई बार कह चुका है कि आप अपना तरीका बदलें। किसी नई राह को खोजें जिससे आपकी क्षमता दर्शकों के सामने आ सके।

डेविड धवन ने वरुण के साथ पूरी तरह अप्रत्याशित यहां तक कि चौंकाने वाला कुछ करने का वादा किया है। उत्साहित निर्देशक कहते हैं, यदि वरुण जुड़वा 2 में मेरे फॉर्मूले के साथ उतर सकता है तो मैं क्यों नहीं। मैं कुछ नया एकदम अलग हटकर करने के लिए अपने सेट फॉर्मूले को छोड़ सकता हूं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com