दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर बिल्डर करना चाहता है कब्जा, पत्नी सायरा बानू ने PM मोदी से लगाई गुहार

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Dec 2018 08:07:51

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर बिल्डर करना चाहता है कब्जा, पत्नी सायरा बानू ने PM मोदी से लगाई गुहार

कथित भू-माफिया से परेशान गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने अब पीएम मोदी से मदद मांगी है।

रविवार को उन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा, 'मैं सायरा बानू खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं। जमीन माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन और बल से धमकी दी जा रही है। आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है।'

आपको बता दें कि 96 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल इलाके में स्थित है। इसी साल सायरा बानू ने पुलिस से संपर्क किया था और समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सदाबहार अभिनेता के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि भोजवानी ने संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराये थे। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए गए।

भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। अब दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लाट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले समीर भोजवानी की रिहाई के बाद सायरा बानो (Saira Banu) ने पीएम से गुहार लगाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com