भूमाफिया से परेशान : 'जरुरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी जाऊंगी' : सायरा बानो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Dec 2018 08:14:16

भूमाफिया से परेशान : 'जरुरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी जाऊंगी' : सायरा बानो

मंगलवार को मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने कहा था कि उन्हें बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के बारे में चर्चा करने के लिए अभी प्रधानमंत्री से मिलना है और जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली भी जाएंगी। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रविवार को बानो ने भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री से मुलाकात की गुजारिश की थी। बिल्डर समीर ने दो प्लॉटों पर मालिकाना हक का दावा किया है जिन पर कुमार का बंगला बना हुआ है। अभिनेत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की महाराष्ट्र की एक दिन की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि वह मामले पर आगे बढ़ेंगी। 74 वर्षीय बानो ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से यहां नहीं मिल पाई, क्योंकि वह मसरूफ थे, लेकिन मुझे मामूल पड़ा है कि उनके दफ्तर ने यहां लोगों से मामले को देखने को कहा है। मैंने इस बारे में ट्वीट किया था।' उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली में उनसे मिलूंगी। मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे आगे बढ़ाऊंगी। लेकिन मैं इसे आगे बढ़ाऊंगी।'

कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बाद में बानो ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे मुलाकात का समय मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के ‘मैं कोशिश कर रहा हूं' के बार-बार के आश्वासन से मैं थक चुकी हूं। दिलीप साहब के एकमात्र घर को भू माफिया समीर भोजवानी से बचाने के लिए आप ही आखिरी उम्मीद हैं। मैं प्रार्थना करती हूं।'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा था कि वह संपत्ति विवाद को लेकर कुमार और उनकी पत्नी से बात करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। 96 वर्षीय अभिनेता का बंगला उपनगर बांद्रा के पाली हिल्स इलाके में स्थित है। इससे पहले, बानो ने जनवरी 2018 में मुंबई पुलिस में भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिग्गज एक्टर के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों को संदेह था कि भोजवानी ने संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कराये थे। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।

ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए गए। भोजवानी को आर्थिक अपराध शाखा ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले भोजवानी को जमानत मिली है जिसके बाद से दिलीप कुमार और सायरा बानो परेशान हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com