सलमान की फिल्म 'भारत' मिलते ही नोरा फतेही के बड़े तेवर, फीस में किया इजाफा

By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Aug 2018 2:25:39

सलमान की फिल्म 'भारत' मिलते ही नोरा फतेही के बड़े तेवर, फीस में किया इजाफा

इंटरनेट पर अपने डांस मूव्स से तहलका मचाने वाली नोरा फतेही ने सुष्मिता सेन के पुराने गाने ‘दिलबर’ के रिक्रिएटेड वर्जन में बेली डांस के ऐसे लटके झटके दिखाए कि लोग उनके दीवाने ही हो गए। यूट्यूब पर इस डांस विडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है। नोरा के बॉलीवुड में हुए इस जबरदस्त डेब्यू के बाद उन्हें तुरंत ही तीन और फिल्में मिल गईं। नोरा को सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के लिए कास्ट किया गया। इसके अलावा उन्हें सैफ अली खान की ‘बाजार’ और राजकुमार राव की ‘स्त्री’ में भी डांस नंबर के ऑफर मिले हैं और इसके बाद नोरा फतेही इन दिनों इंडस्ट्री में हाई डिमांड में है।

bollywood,nora fatehi,nora fatehi hot pics,Salman Khan,bharat,bharat movie ,बॉलीवुड,नोरा फतेही,सलमान खान,भारत

लेकिन लगता है कि ‘दिलबर गर्ल’ को जल्दी ही अपनी वैल्यू का आभास हो गया और उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो नोरा अब अगले प्रोजेक्ट्स के लिए हाई फीस की डिमांड कर रही हैं। वैसे, ठीक भी है अगर आपका काम बोल रहा है तो उसके लिए ज्यादा कीमत वसूलना आपका अधिकार भी तो है।

bollywood,nora fatehi,nora fatehi hot pics,Salman Khan,bharat,bharat movie ,बॉलीवुड,नोरा फतेही,सलमान खान,भारत

‘दबंग’ खान के साथ ‘भारत’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी

बता दें कि हाल ही में हमने आपको जानकारी दी थी कि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नोरा महज एक डांस नंबर नहीं करने जा रही हैं बल्कि इस फिल्म में उनका एक अहम किरदार है और वो ‘दबंग’ खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रही है। फिल्म में नोरा एक विदेशी बाला का किरदार निभाने वाली है। वो फिल्म में माल्टा की लैटिनो गर्ल का किरदार निभाएंगी। इस रोल के बारे में फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया था कि, ‘नोरा का फिल्म में अफवाहों के उलट, फिल्म में एक अहम किरदार है। ये एक आइटम नंबर नहीं है। उनका किरदार कहानी के लिए जरुरी है और वो सलमान और सुनील के किरदारों के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर करती दिखाई देंगी। वो 80 के दशक के मध्य वाले हिस्से में दिखाई देंगी।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com