जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Nov 2018 08:35:48

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) को अपनी डेब्यू फिल्म और शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) के छोटे भाई ईशान खट्टर ( Ishaan Khatter ) को अपनी दूसरी फिल्‍म 'धड़क ( Dhadak ) ' के लिए फैंस का काफी प्‍यार मिला। धड़क एक हिट फिल्‍म सबित हुई जिसकी बाद दोनों सितारे रातों रात बॉलीवुड में टॉप एक्‍टर्स की लिस्‍ट में शामिल हो गए।

दोनों एक्‍टर्स आपस में बेहद अच्‍छी बॉन्‍डिंग शेयर करते हैं। दोनों अक्‍सर कई इवेंट्स और पार्टी में साथ नजर आ चुके है। हाल ही में इन दोनों का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक साथ साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रविवार को हुए गोल्‍ड रोज अवॉर्ड के दौरान का है। दोनों अपनी फिल्म धड़क के चर्चित सॉन्ग 'झिंगाट' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे है।

स्‍टेज पर दोनों की शानदार फरफॉर्मेंस और केमेस्‍ट्री देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड में इन दोनों सितारों की जर्नी काफी लंबी और मजेदार साबित हो सकती है। वहीं, अगर काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर करण जौहर निर्देशित फिल्‍म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं। यह फ‍िल्‍म औरंगजेब और दाराश‍िकोह की कहानी पर आधार‍ित होगी। 2020 में र‍िलीज होने वाली इस फ‍िल्‍म में जाह्नवी कपूर हीराबाई जैनाबादी का रोल न‍िभाएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com