रणवीर सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा ‘6 महीने बाद दीपिका बनने वाली हैं मां’

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Dec 2018 4:12:24

रणवीर सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा ‘6 महीने बाद दीपिका बनने वाली हैं मां’

2 शादियां और 4 रिसेप्शन के बाद अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काम पर लौट आए हैं। हाल ही में रणवीर की मचअवेटेड फिल्म 'सिम्बा' का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसके लिए मेकर्स ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की लीड कास्ट रणवीर सिहं और सारा अली खान के अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर ने मीडिया से बात करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। जब एक महिला पत्रकार ने रणवीर की फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा तो भरी महफिल में रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया कि सभी लोग चौंक गए।

महिला पत्रकार ने रणवीर से कहा कि, 'आपने कुछ दिन पहले कहा था कि मुझे पता था दीपिका 6 महीने में मेरे बच्चों की मां बनेगी । ये कहने के पीछे आपका क्या मतलब था ।' इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि, 'मैं उससे 2012 में मिला था और मुझे पता है कि अगले 6 महीने में वह मां बनने वाली है।' वैसे देखा जाए तो ये खबर दीपवीर के फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। रणवीर की माने तो अगले साल अप्रैल के महीने में इनके घर नन्हा मेहमान आ ही जाएगा।

रणवीर के पास 'सिंबा' के अलावा जोया अख्तर की 'गली ब्वॉय' और '83' में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण भी जल्द मेघना गुलजार की महिला प्रधान फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com