दीपिका पादुकोण ने कहा इरफान को थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ना चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Mar 2018 00:12:44

दीपिका पादुकोण ने कहा इरफान को थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ना चाहिए

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता इरफान खान के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है। इरफान ने खुद बताया है कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। वह पिछले दो सप्ताह से काम नहीं कर पा रहे हैं। इरफान की खराब सेहत पर दीपिका ने संवाददाताओं कहा, " हम सबको ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करनी ही चाहिए। अगर उनकी (इरफान की) सेहत इस वक्त ठीक नहीं है तो हमें प्रार्थना करनी चाहिए, सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सभी के लिए। मैं हमेशा अपने लिए और अपने आसपास के लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं। पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मुझे लगता है कि हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए।"

bollywood,deepika padukone,irrfan khan,padmaavat ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,इरफ़ान खान

उन्होंने कहा, "सच बताऊं तो इस समय मुझे नहीं पता इरफान कहां पर है और उनके साथ क्या हुआ है। जैसा की उन्होंने निवेदन किया है कि थोड़े समय बाद वह खुद बताएंगे कि उनके साथ क्या हुआ है, इसलिए उन्हें हमें फिलहाल थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ना चाहिए। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए।"

इरफान ने कुछ दिनों पहले अपनी दुर्लभ बीमारी का जिक्र किया था और लोगों से अटकलें न लगाने का आग्रह भी किया। दीपिका और इरफान 'पीकू' के बाद विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com