क्या आपने देखा पद्मावत का यह नया गाना 'नैनो वाले ने...', फिल्म की लंबाई कम करने के चलतें हटा द‍िया था

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Mar 2018 5:52:56

क्या आपने देखा पद्मावत का यह नया गाना 'नैनो वाले ने...', फिल्म की लंबाई कम करने के चलतें हटा द‍िया था

बॉलीवुड न‍िर्माता संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म साल 2018 की सबसे बड़ी सुपरह‍िट फ‍िल्‍म रही है। इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 500 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की गई है। रानी पद्मावती की जौहर गाथा पर आधार‍ित इस फ‍िल्‍म में अभ‍िनेत्री दीप‍िका पादुकोण रानी पद्मावती के क‍िरदार में नजर आई थीं। इस फ‍िल्‍म में रणवीर स‍िंह अलाउद्दीन ख‍िलजी और शाह‍िद कपूर राजा रावल रतन स‍िंह के क‍िरदार में थे। सभी को उनकी एक्‍ट‍िंग के ल‍िए खूब प्रशंसा म‍िली थी।

एक्‍ट‍िंग से भी ज्‍यादा इस फ‍िल्‍म के गाने लोगों की जुबां पर चढ़े। र‍िलीज से पहले ही दो गाने 'घूमर' और 'एक तू है' काफी लोकप्रिय हुए। भंसाली ने फिल्मी पर्दे पर इन गानों को बेहद शाही अंदाज में पेश किया, अध‍िकतर गाने दीप‍िका और शाह‍िद पर फ‍िल्‍माए गए। लेक‍िन जब दर्शकों ने फ‍िल्‍म देखी तो उसमें नीत‍ि मोहन का गाया हुआ 'नैनो वाले ने' नहीं था।

भंसाली प्रोडक्‍शन हाउस की तरफ से सफाई दी गई क‍ि फ‍िल्‍म की अवध‍ि कम करने के ल‍िए इस गाने को हटाने का फैसला क‍िया गया था। पद्मावत फ‍िल्‍म की अवधि 163 म‍िनट है। हालांक‍ि इस मामले ने ज्‍यादा तूल नहीं पकड़ा था। लोगों ने इस गाने को यूट्यूब पर खूब सुना।

फ‍िल्‍म की र‍िलीज के डेढ महीने बाद इस गाने का वीड‍ियो र‍िलीज क‍िया गया है। मंगलवार को र‍िलीज क‍िए गए इस वीड‍ियो को अब तक 19 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। इससे साफ है क‍ि पद्मावत को लेकर दीवानगी अब तक बनी हुई है। यह गाना दीप‍िका और शाह‍िद पर फ‍िल्‍माया गया है, इसमें दोनों के बीच जबरदस्‍त भाव द‍िखाए गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com