प्रतिबंधित राज्यों में भी देखी जा सकेगी ‘पद्मावत’

By: Geeta Fri, 30 Mar 2018 1:21:39

प्रतिबंधित राज्यों में भी देखी जा सकेगी ‘पद्मावत’

वर्ष की बहुचर्चित और बहुविवादित फिल्म ‘पद्मावत’ अब पूरे देश में प्रदर्शित होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शीघ्र ही इसे देश के तीन बड़े राज्यों राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा। वर्ष 2018 की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी पद्मावत को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में करणी सेना के विरोध के चलते प्रदर्शित नहीं किया गया था।

गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत की थी। 24 करोड़ की ओपनिंग के साथ इसने स्पष्ट किया था कि यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। ऐसा ही हुआ। गुजरात और राजस्थान राज्य के दर्शकों को यह फिल्म नहीं देखने को मिली। मध्यप्रदेश में भी यह फिल्म देर से प्रदर्शित हुई और अभी भी वहाँ के कई शहर में यह फिल्म नहीं लगी। लेकिन अब इन राज्यों के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए वह अब ‘पद्मावत’ को सबसे पहले अमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया पर देख पाएंगे।

bollywood,deepika padukone,padmaavat,amazon prime ,बॉलीवुड,पद्मावत,गुजरात,राजस्थान

हिन्दी की एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक थिएटर में अपनी रिलीज के कुछ हफ़्तों के बाद, पद्मावत को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है जिसके तहत अब दुनिया भर के लोगों के साथ ही इन राज्यों के लोग अब ‘पद्मावत’ की खूबसरती का दीदार कर पाएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com