रणवीर ने कह दी ऐसी बात फूट-फूट कर रोने लगी दीपिका, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Sun, 30 Dec 2018 2:04:15
हाल ही में आयोजित स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ऐसी बात बोल दी जिसको सुन कर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आंखों में आंसू आ गए। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में रणवीर को फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में रणवीर (Ranveer Singh) ने कहा- फिल्म में तो मुझे रानी नहीं मिली लेकिन, रियल लाइफ में मुझे मेरी रानी मिल गई। रणवीर इसके बाद दीपिका को I Love You कहते हैं। रणवीर से ये बात सुनकर दीपिका (Deepika Padukone) की आंखों में आंसू छलक आते हैं। वह रणवीर (Ranveer Singh) को फ्लाइंग किस देती हैं।
हनीमून के लिए रवाना हुआ दीपवीर
दीपवीर हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं। दीपवीर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था।
दीपिका और रणवीर के लिए हनीमून में जाने के लिए ये वक्त सबसे मुफीद इसलिए भी है क्योंकि नए साल का जश्न शुरू होने वाला है। इसके अलावा दीपिका 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
सिम्बा ने पहले दिन कमाए 20.72 करोड़ रुपए
गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी निर्देशित और रणवी सिंह-सारा अली खान स्टारर ‘सिम्बा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड 72 लाख रूपए की कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ ही रणवीर सिंह ने अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रणवीर की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड बताया जो कि इस प्रकार है—
सिम्बा—20.72 करोड
पद्मावत—19 करोड
गुंडे—16.12 करोड
गोलियों की रासलीला-रामलीला—16 करोड
बाजीराव मस्तानी—12.80 करोड
हालांकि यह अभी सिर्फ पहले दिन की कमाई की बात है। उम्मीद है वीकेंड में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड के आसपास कमाई कर जाएगी, जिसके चलते यह रणवीर अभिनीत कुछ और फिल्मों के रिकॉर्ड तोडने में कामयाब होगी।
रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के अन्त में रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के अगले भाग का संकेत भी दे दिया है। जिसमें खलनायक के तौर पर नजर आये सोनू सूद कह रहे हैं कि मैं जल्दी ही वापस आकर तुमसे मिलूंगा। सोनू सूद को जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा है कि मैं इसी पुलिस स्टेशन में आपका स्वागत करूंगा। यह रोहित शेट्टी का संकेत है कि वे ‘सिम्बा’ को फ्रेंचाइजी के रूप में तबदील करेंगें जिस तरह से उन्होंने ‘सिंघम’ को किया है।