ईद 2020 का धमाका तय, भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' की तैयारी हुई शुरू, सलमान-दीपिका दिखेंगे साथ, 400 करोड़ पक्के!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 10 Aug 2018 08:38:16

ईद 2020 का धमाका तय, भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' की तैयारी हुई शुरू, सलमान-दीपिका दिखेंगे साथ, 400 करोड़ पक्के!

‘पद्मावत’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘इंशाल्लाह’ की तैयारी में जुट गए थे। इस फिल्म के टाइटल को भी दिग्गज डायेक्टर ने बीते महीने ही रजिस्टर करवाया था। इसी के साथ ये सुगबुगाहट भी चल निकली है कि इस बार संजय लीला भंसाली दीपिका पादुकोण के साथ सलमान खान को कास्ट कर सकते हैं। वैसे भी इन दोनों स्टार्स ने अभी तक कोई फिल्म साथ में नहीं की है और इन्हें एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने का क्रेज लोगों में बना हुआ है। बता दे, इस फिल्म को शुरू होने में अभी 6-9 महीने भी लग सकते हैं। गौरतलब है कि सलमान खान और भंसाली ने आखिरी बार, रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया में एक बड़ा कैमियो किया था।

इंशाल्लाह की डीटेल्स फिलहाल किसी को नहीं पता है। लेकिन सलमान खान ने टाईगर ज़िंदा है को प्रमोट करने के दौरान ये माना था कि संजय लीला भंसाली की एक स्क्रिप्ट उनके पास पड़ी है। लेकिन लोगों के उत्साह पर पानी पड़ गया जब रेस 3 के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कहा कि मैं भारत, रेमो की एक डांस फिल्म और शेर खान कर रहा हूं। इसके अलावा दबंग 3 भी करनी है। लेकिन लगता है कि रेस 3 के फ्लॉप होते ही सलमान खान की गाड़ी पर पटरी पर आ चुकी है और वो अब एक अदद ईद ब्लॉकबस्टर के लिए सारी तैयारियां कर रहे हैं।

bollywood,deepika padukone,Salman Khan,sanjay leela bhansali,inshallah,inshallah movie ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,इंशाल्लाह

याद दिला दें कि संजय लीला भंसाली की बीती तीनों फिल्मों में दीपिका पादुकोण ही लीड एक्ट्रेस रहीं थी और ‘पद्मावत’ की सफलता के बाद भी भंसाली ने कहा था कि आगे भी दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहेंगे और वो उनकी ‘जान’ हैं। वहीं, सलमान खान के साथ भंसाली पहले ‘हम दिल दे चुके’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।

इन दोनों स्टार्स को एक साथ पहले भी कई बार कास्ट करने की चर्चाएं सामने आई थी लेकिन किसी भी प्रोजेक्ट पर ये बात फाइनल नहीं हो सकी थी। उम्मीद है कि इस बार ये बात बन जाए और दोनों का मैग्नेटिक करिश्मा हमें रुपहले पर्दे पर एक साथ देखने को मिले।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com