कॉमिक एक्टर्स जिन्होंने निभाया विलेन का रोल, परफॉरमेंस देख हिला पूरा बॉलीवुड

By: Ankur Sun, 29 July 2018 07:57:58

कॉमिक एक्टर्स जिन्होंने निभाया विलेन का रोल, परफॉरमेंस देख हिला पूरा बॉलीवुड

बॉलीवुड की फिल्मों में हर किरदार का अपना महत्व होता हैं, खासकर एक विलेन का। क्योंकि एक विलेन ही हीरो की वैल्यू बढाता हैं। बॉलीवुड में कई बड़े विलेन हुए हैं। आजकल बॉलीवुड में नया ट्रेंड आने लगा हैं, जिसमें बड़े हीरो के साथ कॉमिक एक्टर्स भी अब विलेन का रोल करने लगे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कॉमिक एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंन विलेन का रोल इतनी बखूबी से निभाया कि उनकी परफॉरमेंस ने पूरे बॉलीवुड को हिला डाला। तो आइये जानते हैं उन कॉमिक एक्टर्स के बारे में जिन्होनें विलेन के रोल में सराहनीय काम किया।

role of villain,comic stars,Bollywood stars,bollywood ,चंकी पांडे, परेश रावल, कादर खान , रितेश देशमुख, विजय राज

* कबीर के किरदार में चंकी पांडे (बेग़म जान)

फिल्म बेग़म जान में चंकी ने विलेन का किरदार निभाकर बहुत सराहना पायी थी। उनका किरदार ना केवल खूंखार था बल्कि उसका असर भी लोगों पर काफी पड़ा था। इसके साथ ही ये चंकी के करियर की बेस्ट परफॉरमेंसेस में से एक है।

role of villain,comic stars,Bollywood stars,bollywood ,चंकी पांडे, परेश रावल, कादर खान , रितेश देशमुख, विजय राज

* ललित के किरदार में परेश रावल (वो छोकरी)

इस फिल्म में परेश ने एक शादीशुदा आदमी की भूमिका निभायी थी, जो अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ भ्रष्ट नेता बन जाता है। अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया था।

role of villain,comic stars,Bollywood stars,bollywood ,चंकी पांडे, परेश रावल, कादर खान , रितेश देशमुख, विजय राज

* अंकल जगदीश के किरदार में कादर खान (दो और दो पांच)

कादर खान ने बॉलीवुड के कई यादगार विलेन्स की भूमिका निभायी है लेकिन फिल्म 'दो और दो पांच' में उनका गैंगस्टर जगदीश का रोल बेस्ट था।

role of villain,comic stars,Bollywood stars,bollywood ,चंकी पांडे, परेश रावल, कादर खान , रितेश देशमुख, विजय राज

* राकेश के रोल में रितेश देशमुख (एक विलेन)

डायरेक्टर मोहित सूरी की फेमस फिल्म 'एक विलेन' में विलेन का किरदार निभाकर रितेश ने सभी को चौंका दिया था। अपने बढ़िया काम के लिए उन्हें कई लोगों से सराहना भी मिली।

role of villain,comic stars,Bollywood stars,bollywood ,चंकी पांडे, परेश रावल, कादर खान , रितेश देशमुख, विजय राज

* सोमयाजुलू के किरदार में विजय राज (डेली बेली)

डायरेक्टर अभिनय दिओ की फिल्म 'डेली बेली' में खतरनाक मुजरिम के किरदार में विजय ने अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com