अक्षय की नई फिल्म का पहला लुक, चेहरे पर नजर आई गंभीरता

By: Geeta Fri, 28 Dec 2018 3:52:00

अक्षय की नई फिल्म का पहला लुक, चेहरे पर नजर आई गंभीरता

रणवीर सिंह की दूसरी और वर्ष की अन्तिम फिल्म सिम्बा आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई। इसी के साथ रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार के साथ आने वाली अगली फिल्म का ऐलान हो गया और अक्षय कुमार का पहला लुक भी जारी कर दिया गया।

‘सूर्यवंशी’ के नाम से बनने वाली इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस इंस्पेक्टर में किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म ‘सिम्बा’ के अन्त में अक्षय ने इसी अंदाज में अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद रोहित पहली बार अक्षय कुमार को एक्शन रोल में पेश करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का एक्शन रोहित की पिछली फिल्मों से कहीं बढकर होगा। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी।

इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘केसरी’ का प्रमोशन करेंगे जो 22 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में अक्षय एक ऐसे इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे जो अपनी जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से निभाता है। प्रभु देवा के निर्देशन में राउडी राठौर में पुलिस अधिकारी की भूमिका में वाहवाही बटोर चुके अक्षय कुमार सूर्यवंशी में किसी प्रकार की हंसी मजाक करते नजर नहीं आएंगे। उनका किरदार पूरी गम्भीरता के साथ परदे पर नजर आएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com