लव मैरिज के बावजूद इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के रिश्तों में आई दरार, नौबत पहुंची तलाक तक

By: Ankur Thu, 24 May 2018 5:20:45

लव मैरिज के बावजूद इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के रिश्तों में आई दरार, नौबत पहुंची तलाक तक

बॉलीवुड में रोज नए-नए रिश्तों के बनने और टूटने की ख़बरें आती रहती हैं। लेकिन ये अधिकांशत: रिश्ते शादी से पहले ही टूटने की बात आती हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे रिश्ते भी बने हैं जिन्हें अपना पसंदीदा हमसफ़र मिला है और लम्बे समय के शादी के बंधन के बाद इन्होनें तलाक ले लिया। जी हाँ आज हम आपको कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी प्यार भरी शादी के रिश्ते में अचानक से दरार आ गई और यह बात तलाक पर ही जाकर खत्म हुई। तो चलिए जानते हैं ऐसी जोड़ियों के बारे में।

bollywood celebs,bollywood celebs divorce,love marriage divorce of bollywood ,आमिर खान और रीना दत्ता, सैफ अली खान और अमृता सिंह, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

* आमिर खान और रीना दत्ता

साल 1986 में 21 साल के आमिर खान ने अपनी दोस्त रीना दत्ता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। रीना एक हिंदू लड़की थी और आमिर एक मुसलमान। आमिर और रीना की ये शादी 17 सालों तक अच्छी तरह से चली लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में दूरियां आने लगी और दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया।

bollywood celebs,bollywood celebs divorce,love marriage divorce of bollywood ,आमिर खान और रीना दत्ता, सैफ अली खान और अमृता सिंह, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

* सैफ अली खान और अमृता सिंह

अभिनेता सैफ अली खान अभिनेत्री अमृता सिंह से बेहद प्यार करते थे इसलिए अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर 21 साल के सैफ ने साल 1991 में अमृता से शादी कर ली। शादी के बाद करीब 13 साल तक दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते रहे लेकिन ये रिश्ता भी तलाक के मोड़ पर आकर खत्म हो गया। साल 2004 में सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया।

bollywood celebs,bollywood celebs divorce,love marriage divorce of bollywood ,आमिर खान और रीना दत्ता, सैफ अली खान और अमृता सिंह, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

* अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान

अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान को जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी। शादी के करीब 18 साल बाद दोनों का रिश्ता खत्म हुआ है।

bollywood celebs,bollywood celebs divorce,love marriage divorce of bollywood ,आमिर खान और रीना दत्ता, सैफ अली खान और अमृता सिंह, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

* रितिक रोशन और सुजैन खान

अभिनेता रितिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर के शुरूआत में ही साल 2013 में अपनी प्रेमिका सुजैन खान से शादी कर ली। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में करीब 13 साल तक प्यार बरकरार रहा लेकिन इस रिश्ते का भी दुखद अंत करीब था। लिहाजा शादी के 13 बाद साल 2015 में दोनों ने औपचारिक तौर पर तलाक ले लिया।

bollywood celebs,bollywood celebs divorce,love marriage divorce of bollywood ,आमिर खान और रीना दत्ता, सैफ अली खान और अमृता सिंह, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान, रितिक रोशन और सुजैन खान, फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

* फरहान अख्तर और अनुधा भबानी

बॉलीवुड के अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और अनुधा भबानी एक-दूसरे से प्यार करते थे और इस प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद कई सालों तक दोनों के रिश्तों में काफी मिठास रही लेकिन शादी के 15 साल बाद अचानक दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com