बॉलीवुड की मशहूर जोडियाँ जो लिवइन में रहीं लेकिन बात नहीं बन पाई

By: Ankur Fri, 01 June 2018 3:10:01

बॉलीवुड की मशहूर जोडियाँ जो लिवइन में रहीं लेकिन बात नहीं बन पाई

बॉलीवुड को अगर बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी कहा जाए तो कोई अजूबा नहीं होगा। क्योंकि बॉलीवुड में ऐसी कई जोडियाँ हैं जिनके कई बार रिश्ते बने और टूटे हैं। और ऐसी ही कई जोडियाँ हैं जो लिवइन में रहीं लेकिन उनका रिश्ता रंग नहीं जमा पाया और रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसे ही मशहूर जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लिवइन में रहीं लेकिन शादी की बात नहीं बन पाई। तो आइये जानते हैं बॉलीवुड की उन मशहूर जोड़ियों के बारे में।

bollywood celebrities,failed live in relationship,bollywood,gossips ,सलमान खान और कैटरीना कैफ, सलमान ख़ान और सोमी अली, लारा दत्ता और केली दोरजी, सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो, जॉन और बिपाशा

* सलमान ख़ान और सोमी अली

कहा जाता है कि सलमान खान और सोमी अली काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे। सोमी सलमान की काफी बड़ी फ़ैन थी और उनसे शादी का सपना पाले हुए अमेरिका से भारत आई थी। सालों के साथ के बावजूद उनका रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। इस लिव इन कपल का रिश्ता नहीं पहुंचा शादी के अंजाम तक।

bollywood celebrities,failed live in relationship,bollywood,gossips ,सलमान खान और कैटरीना कैफ, सलमान ख़ान और सोमी अली, लारा दत्ता और केली दोरजी, सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो, जॉन और बिपाशा

* सलमान खान और कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ यूं तो अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में कम ही बोलना पसंद करती है लेकिन करन जौहर के शो कॉफी विद करन में उन्होने ये खुलासा किया था कि जब वो बॉलीवुड में नई नई आई थी तब वो सलमान के साथ लिव इन रही थी। इस लिव इन कपल का रिश्ता नहीं पहुंचा शादी के अंजाम तक।

bollywood celebrities,failed live in relationship,bollywood,gossips ,सलमान खान और कैटरीना कैफ, सलमान ख़ान और सोमी अली, लारा दत्ता और केली दोरजी, सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो, जॉन और बिपाशा

* लारा दत्ता और केली दोरजी

लारा दत्ता अपने बॉयफ्रेंड केली दोरजी के साथ 8 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही है। लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद शायद इन दोनों ने महसूस कर लिया था कि अब ये साथ नहीं रह सकते है। लारा दत्ता ने महेश भूपति के साथ शादी कर ली जिनका अपनी पत्नी श्वेता से डिवोर्स हो चुका था।

bollywood celebrities,failed live in relationship,bollywood,gossips ,सलमान खान और कैटरीना कैफ, सलमान ख़ान और सोमी अली, लारा दत्ता और केली दोरजी, सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो, जॉन और बिपाशा

* सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो

जब सैफ अली खान अपनी पत्नी अमृता सिंह से अलग होने के बाद अपनी इटेलियन प्रेमिका रोजा कैटलानो के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इनका रिश्ता भी लिव इन तक ही सीमित रह गया।

bollywood celebrities,failed live in relationship,bollywood,gossips ,सलमान खान और कैटरीना कैफ, सलमान ख़ान और सोमी अली, लारा दत्ता और केली दोरजी, सैफ अली ख़ान और रोजा कैटलानो, जॉन और बिपाशा

* जॉन और बिपाशा

एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले जॉन और बिपाशा का रिश्ता काफी मजबूत माना जाता था। इन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाया भी नहीं। ये दोनो चाहे एडवर्टाइजमेंट हो या फिर फ़िल्में हो, फैशन शो या पब्लिक इंवेट में साथ साथ नजर आते। इनको बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाने लगा।लंबे वक्त तक लिव में रहने के बावजूद ना जाने इनके रिश्ते को किसकी नजर लग गई कि अब ये दोनो एक दूसरे का नाम भी नहीं लेना पसंद करते है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com