6 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

By: Ankur Tue, 28 Nov 2017 10:49:26

6 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

बॉलीवुड अपनी फिल्मों और कलाकारों के टेलेंट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बॉलीवुड में आज ऐसे कई स्टार हैं जो काफी उम्रदराज हो गए हैं लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंध पाए हैं। वहीं यहां उन स्टार्स की कमी भी नहीं हैं जिन्होंने एक से अधिक बार शादी कर डाली है। हो सकता आपको यह पढ़कर यकीन न हो लेकिन यह सच है। आइए आज मिलते हैं उन एक्टर-एक्ट्रेस से जिन्होनें एक से ज्यादा शादियां कीं

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* आमिर खान :

आमिर खान जिनकी बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान है। अपनी असल ज़िन्दगी में वह एक बार से ज्यादा शादी कर चुके हैं। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 हुई थी। इनकी पहली बीवी रीना दत्ता से आमिर के दो बच्चे हैं, शादी कुछ सालों तक ही टिक पाई उसके बाद 2002 में आमिर ने रीना को तलाक दे दिया था। जिसके बाद उनके दोनों बच्चों की कस्टडी रीना को मिल गई थी। इसके बाद 28 दिसम्बर, 2005 में खान ने किरण राव से दूसरी शादी कर ली थी।

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* किरण खेर :

बॉलीवुड की सुपर मॉम यानी किरण खेर ने कारोबारी गौतम से पहली शादी की थी। उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और किरण ने अनुपम खेर से दूसरी शादी कर ली।

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* सैफ़ अली खान :

मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ़ अली खान भी एक बार से ज्यादा शादी कर चुके हैं। सैफ़ की पहली शादी 1992 में अमृता सिंह से हुई थी। और हैरानी की बात तो यह है कि दोनों में 12 वर्ष का अंतर था और दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन इनकी भी शादी ज्यादा टाइम तक टिक नहीं पाई। शादी के 13 साल बाद ही अमृता सिंह और सैफ़ का तलाक हो गया था। उसके बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी की।

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* संजय दत्त :

अभिनेता संजय दत्त ने भी मान्यता दत्त से साल 2008 में तीसरी शादी रचाई। इसके पहले उन्होंने एक्ट्रेस रिचा शर्मा से 1987 में और रिया पिल्लै से 1998 में शादी रचाई थी।

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* योगिता बाली :

मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली ने सबसे पहले किशोर कुमार से शादी की। योगिता किशोर की तीसरी पत्नी थीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और योगिता ने किशोर से तलाक लेकर मिथुन से शादी कर ली।

bollywood celebrities,married,aamir khan,saif ali khan,sanjay dutt,kiran kher,dharmendra ,बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने की है एक से ज्यादा बार शादी

* धर्मेंद्र :

‘शोले’ और ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र भी एक से ज्यादा बार शादी कर चुके हैं। धर्मेन्द्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। जिनसे धर्मेंद्र के 4 बच्चे हैं (बॉबी देओल, सनी देओल, विजिता और अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र की मैरिज लाइफ की सबसे रोमांचक बात तो यह है कि उन्होंने अपनी पहली बीवी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी हेमा मालिनी से कर ली थी। दरअसल बात ये है कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था ताकी उनको अपनी पहली बीवी को तलाक न देना पड़े। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र शादी होने के बाद उनको दो बेटियां हुईं जिनका नाम है ईशा देओल और अहाना देओल।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com