बॉलीवुड की इन हस्तियों के रहे हैं अंडरवर्ल्ड से संबंध

By: Ankur Sun, 03 June 2018 9:35:42

बॉलीवुड की इन हस्तियों के रहे हैं अंडरवर्ल्ड से संबंध

बॉलीवुड जिसे दुनिया की बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में गिना जाता है वह हमेशा से अपने फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से होते हैं जब फिल्मों के अलावा भी चर्चा का मुद्दा मिल जाता हैं। ऐसा ही एक मुद्दा गरमाया था जब संजय दत्त के पास से एके 47 राइफल मिली थी और उनके अंडरवर्ल्ड से संबंध की चर्चाएँ जोरों पर थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि अंडरवर्ल्ड से संबंध केवल संजय दत्त का ही था बल्कि इसके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के अंडरवर्ल्ड से संबंध की खबरें सामने आई हैं। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* सुनील दत्त

अंडरवर्ल्डसे संबंधों को लेकर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ही नहीं उनके पिता और अपने जमाने के हीरों रहे सुनील दत्त के भी संबंध माफिया डॉन हाजी मस्तान से रहे हैं।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* सलमान खान

फिल्म कलाकार सलमान खान के भी अंडरवल्र्ड से संबंध जगजाहिर रहे हैं। दाउद के भाई नूरा के साथ सलमान की न केवल फोटों है बल्कि डी कंपनी के गुर्गों से बातचीत का उनका फोन भी पुलिस ने टैप किया था।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* अनिल कपूर

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का नाम भी अंडरवर्ल्ड जुड़ता रहा है। अनिल कपूर की दाऊद के साथ दुबई में क्रिकेट देखते हुए एक फोटो काफी चर्चित रही थी।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* गोविंदा

अभिनेता गोविंदा पर भी अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप लगे हैं। दुबई जाकर दाउद की पार्टियों में नाचते हुए गोविंदा का वीडियों भी सामने आ चुका हैं। गौरतलब हो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने गोविंदा पर आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान उन्होंने दाउद से मदद ली थी।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के संबंध भी डी कंपनी से रहे है। दाउद के दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील के साथ फिल्म अभिनेता की एक फोटों भी है।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* दिलीप कुमार

फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के संबंध स्मगलिंग का धंधा करने वाले मुंबई के माफिया और दाउद इब्राहिम के गुरू रहे हाजी मस्तान से रहे हैं। जब हाजी मस्तान ने अपनी राजनीति पार्टी बनाई तो दिलीप कुमार ने उसकी पार्टी के लिए प्रचार तक किया है।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* मंदाकिनीं

फिल्म राम तेरी गंगा मैली की चर्चित हिरोइन मन्दाकिनी दाऊद के साथ दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान बैठी नजर आई। लेकिन मुंबई बम धमाकों के बाद जब पुलिस ने दाउद पर शिंकजा कसा तो मंदाकिनी अचानक से बॉलीवुड से ही गायब हो गई।

bollywood celebrities,bollywood celebrities with underworld connection ,सुनील दत्त, सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, दिलीप कुमार, मंदाकिनीं , मोनिका बेदी

* मोनिका बेदी

दाउद की भांति एक समय उसका खास गुर्गा रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और फिल्मी हिरोइन मोनिका बेदी के संबंध भी सुर्खियों में रहे। अबू सलेम को पुर्तगाल से पकड़ा गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com