शादी के बाद इन बॉलीवुड कलाकारों की खुली किस्मत, मिलने लगें बड़े-बड़े ऑफर

By: Pinki Tue, 01 May 2018 1:42:18

शादी के बाद इन बॉलीवुड कलाकारों की खुली किस्मत, मिलने लगें बड़े-बड़े ऑफर

बॉलीवुड के कलाकारों के जीवन की कहानी भी किसी फिल्म की कहानी से काम नहीं होती हैं। बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने नाम का परचम चारों ओर लहराया हैं। और इसमें उनके काम आया हैं उनका लेडी लक। जी हाँ, बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिनको सच्चा प्यार हुआ और उन्होंने जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें खाई। और शादी के बाद उन कलाकारों की किस्मत को जैसे पंख लग गए हो और बॉलीवुड में वे ऊँचाइयों को छूने लगे। आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें सच्चे प्यार के बाद पाई सफलता।

* शाहरुख़ खान


जब शाहरुख़ की उम्र 19 साल की थी, उन दिनों दिल्ली में एक दोस्त के यहाँ पार्टी के अन्दर इनकी मुलाक़ात गौरी से हुई और गौरी के कारण ही खान मुंबई आ गये। 1991 में दोनों नई शादी कर ली। यहाँ तक शाहरुख़ खान कोई सुपरस्टार नहीं थे, पर शादी के बाद जैसे इनकी तकदीर ही बदल गयी और एक के बाद एक हिट फिल्मों का इनका दौर शुरू हो गया।

* अक्षय कुमार


अक्षय कुमार जहाँ एक साधारण परिवार थे, वहीँ टिंवकल खन्ना बॉलीवुड के एक अच्छे परिवार में सी थीं। भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी टिंवकल खन्ना की बेटी जब अक्षय कुमार की लाइफ में आईं तो इनके ख़राब दिनों का दौर खत्म हुआ। इससे पहले इनको कोई भी एक अच्छा अभिनेता नहीं मानता था। साल 2001 में जब फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ शूटिंग चल रही थी, तब वहां इनके प्यार की कहानी शुरू हुई।

bollywood celebrities,success after getting married,Shah Rukh Khan,sunil dutt,Akshay Kumar,farhan akhtar ,शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, सुनील दत्त , फरहान अख्तर

* सुनील दत्त

सुनील दत्त 1957 में ‘मदर इंडिया’ में अभिनय करने से पहले चार और फिल्म में काम कर चुके थे। 1955 में बॉलीवुड के अन्दर कदम रखने वाले सुनील जी एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार कर रहे थे। तकदीर में नर्गिस का साथ मिलने के बाद असली कामयाबी का तोहफा मिलना लिखा था। 1957 में नर्गिस का प्यार इनको मिला और दोनों ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली। शादी के बाद सुनील जी को फिल्मफेयर अवार्ड मिले और एक से एक हिट फ़िल्में इन्होनें की।

* फरहान अख्तर

फरहान ने वर्ष 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ हिंदी सिनेमा में लेखन और निर्देशन करियर की शुरुआत की। यहीं इनकी मुलाक़ात हुई, अधुना भावनी से, यहाँ से फरहान की किस्मत चमकी और ‘दिल चाहता है’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का उस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अब शादी के बाद फरहान के सितारे बुलंदियों में चमकने लगे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com