इन बॉलीवुड स्टार्स के बिजली का बिल जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, सबसे ऊपर है शाहरुख खान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 July 2018 09:26:21
बिजली आज के जीवन का जरुरी हिस्सा बन गई है। शहरों में रहने वालें लोगों के लिए तो यह ऑक्सीजन का काम करती है अगर एक मिनट भी बिजली ना आये तो अफरा तफरी मच जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके बिजली के बिल जान आपको लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका
इस कड़ी में सबसे ऊपर है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। किंग खान अपने मन्नत का महीने का 43 लाख रुपये का बिल भरते हैं।
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपने केबिन का ही 30 लाख रुपये महीने का बिल चुकाते हैं।
बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान की भी बात करेंगे। सलमान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट का महीने का बिजली का बिल 23 लाख रुपये भरते हैं।
सदी के महानायक अपनी पूरी फैमिली के साथ जूहू वाले बंगले पर रहते हैं जिसका महीने का तकरीबन 22 लाख रुपये का बिल आता है।
आमिर खान अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में महीने की 22 लाख रुपये की बिजली की खपत करते हैं।
दीपिका पादुकोण महीने का 13 लाख रुपये बिजली का बिल पे करती हैं।
कटरीना कैफ अपने मुंबई वाले घर का बिजली का बिल महीने का 10 लाख रुपये तक भरती हैं।