एक्टिंग के अलावा यह काम भी करतें है आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे, जाने

By: Ankur Fri, 01 Dec 2017 12:00:25

एक्टिंग के अलावा यह काम भी करतें है आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे, जाने

बॉलीवुड के सितारों के करियर में काफी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। अगर फिल्मे हिट जाए तो काम ही काम होता हैं और दूसरी ओर अगर फिल्म ना चले तो स्टार्स को काम ही नहीं मिलता हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण हैं, जो प्रॉमिसिंग एक्टर्स हैं लेकिन काम नहीं मिलता। वहीं कई दिग्गज एक्टर्स की जिंदगी में भी वो बुरा दौर आया जब उन्हें काम नहीं मिला। ऐसे में कोई स्टार्स अगर सिर्फ फिल्मो पर निर्भर हो तो उसके लिए बहुत बड़ा रिस्क हो सकता हैं। इन सब सिचुएशन को देखते हुए ये स्टार्स साइड बिजनेस भी करते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दे की आपके चहेते बॉलीवुड स्टार्स काफी कम्पनियो के मालिक भी हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में...

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* शाहरुख खान :

बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख़ खान बॉलीवुड में तो सबसे कमाई करने वाले स्टार हैं ही इसके अल्वा इनका रेड चिली नाम का प्रोडक्शब भी हैं और साथ हैं आईपीएल में टीम कोलकाता नाइटराइजर्स के मालिक भी हैं।

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* डिनो मोरिया :

डिनो मोरिया बॉलिवुड में आने से पहले मॉडल थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की राह पकड़ी लेकिन फिल्म 'राज़' के अलावा उनकी कोई फिल्म नहीं चली। डिनो ने इसके बाद बॉलिवुड छोड़ कर बिजनेस करने की सोची और मुंबई में होटल और बार की एक चैन शुरू की जिसके बाद आज वह बहुत सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुके हैं।

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* अमिताभ बच्चन :

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन बिग बी फिल्मी दुनिया के महानायक तो हैं ही, साथ ही उनके कई अलग बिजनेस भी हैं। 2013 में उन्होंने जस्ट डायल कंपनी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी, जिस पर उन्हें 4600 फीसदी तक मुनाफा हो चुका है। इसके अलावा स्टैंपेड कैपिटल में उन्होंने 3.4 फीसदी की इक्विटी ली हुई है।

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* रोनित रॉय :

रोनित रॉय भले ही टीवी की दुनिया में आज बहुत चर्चित नाम हो लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें काम मिलने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सिक्यूरिटी सर्विस शुरू की जिसमे वह बॉलिवुड के सितारों को सुरक्षा दिलवाते थे। रोनित के सर्विस लेने वाले लोगों में कुछ बहुत बड़े नाम शामिल हैं जिसमे अमिताभ बचन आमिर खान से लेकर शाहरुख़ खान हैं।

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* सुनील शेट्ठी :

अपने करियर को डूबता देख सुनील शेट्टी ने फिल्मो से दूर जाने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने होटल बिजनेस में इन्वेस्ट किया। आज मुंबई और भारत के कई शहरों में उनके कई सारे होटल , जीम चलते है। बता दे सुनील शेट्टी मुंबई एक बहुत बड़े क्लब के भी मालिक हैं।

bollywood celebrities,other business,Shah Rukh Khan,dino morio,sunil shetty ,बॉलीवुड,साइड बिजनेस,सुपर हिट

* सलमान खान :

सलमान खान बहुत ही फेमा सबरंड बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं और बताया जा रह हैं की वे बहुत ही जल्द स्मार्ट फ़ोन का भी बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम ‘बीईंग स्मार्ट’ रखेंगे। बता दे की बीइंग ह्यूमन कुल 16 देशो में हैं और इसकी कुल 160 स्टोर्स हैं और साथ ही यात्रा डॉट कॉम में भी उनकी कुछ हिस्सेदारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com