सलमान से लेकर प्रियंका तक बॉलीवुड के इन सितारों के है अलग शौक, जिन्हें जानकर होगी हैरानी

By: Ankur Sat, 28 July 2018 2:01:12

सलमान से लेकर प्रियंका तक बॉलीवुड के इन सितारों के है अलग शौक, जिन्हें जानकर होगी हैरानी

आपने एक लाइन बहुत सुनी होगी की "शौक बड़ी चीज हैं" और ऐसा होता भी हैं कि इंसान अपने शौक के लिए बहुत कुछ करने को तैयार हो जाता हैं। हांलाकि एक सामान्य आदमी अपने सभी शौक पूरे नहीं कर पाए, लेकिन बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के भी अपने शौक हैं जो वे पूरे करते रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ बड़े कलाकारों और उनके शौक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान शौक के मामले में बड़े निराले हैं। सलमान खान जब भी कहीं जातें हैं तो वहां से साबुन जरूर खरीदते है। उनके बाथरूम में साबुन का बड़ा और यूनीक कलेक्शन मिल जाएगा। जिसमें हैंडमेड, डिजाइनर और हर्बल किस्म के साबुन शामिल है।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका के फैशन का जलवा हॉलीवुड से बॉलीवुड तक छाया हुआ है। प्रियंका अपने फैशनेबल फुटवेयर्स के भी जानी जाती है। प्रियंका के शू रैक्स ब्रांडेड फुटवेयर से भरे पड़े हैं। उनके पास 20 - 30 नहीं बल्कि 400 से ज्यादा फुटवेयर हैं और वो अपने फुटवेयर्स का जरुरत से ज्य़ादा ही ख्याल रखती हैं।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* करीना कपूर

करीना कपूर की शॉपिंग तब तक अधूरी है जब तक वो खरीद ना ले एक बैग। हैंड बैग्स कलेक्शन का शौक कुछ इस तरह बढ़ चुका है उसके आगे करीना को सैफ भी नहीं आते नजर । करीना के पास विदेशी और मशहूर ब्रांन्ड्स के करीब 200 हैंड बैग्स हैं।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* अमिताभ बच्चन

शौक के मामले में बिग बी भी किसी से नहीं है कम। मेगा स्टार अमिताभ भी रखते है मेगा शौक । बिग बी भी विदेशी घड़ियों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। रिस्ट वॉचेज़ के लिए अमिताभ कितने दीवाने हैं।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* शाहरुख खान

रोमांस किंग शाहरुख के वॉर्डरोब में सजी हुई है 1500 से ज्यादा जींस। शाहरुख खान को जींस के कलेक्शन का जबरदस्त शौक है। चाहे वो फॉरमल ओकेशन हो या फिर इनफॉरमल शाहरुख को पसंद है जींस पहनना। व्हाइट शर्ट या टीशर्ट के साथ किंग खान जींस पहनने के है शौकीन। जींस ही नहीं सन ग्लासेस कलेक्शन का भी शौक रखते है शाहरुख।

bollywood celebrities,weird habits of bollywood celebrities,Salman Khan,priyanka chopra,Kareena Kapoor,amitabh bachchan,shahrukh khan,john ,बॉलीवुड,सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर , अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, जॉन अब्राहम

* जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम है मंहगी और विदेशी बाईक्स के बड़े शौक़ीन। जॉन अब्राहम के गैराज की में कई बाइक्स है और वो उनका रखते है एक मेहबूबा की तरह ख्याल। जॉन बाइक्स को लेकर क्रेजी है तभी तो बाईक कंपनिया भी जॉन को ब्रान्ड अम्बेस्डर बनाना पसंद करती हैं। बॉलिवुड मे सबसे ज्यादा बाईक का कलैक्शन जॉन अब्राहम के पास हैं। दो साल पहले एक व्लैक कलर की एक lamborgini glardo खरीदी हैं जिसकी कीमत लगभग 3 से 4 करोड की हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com