बहन अंशुला को मिलीं रेप की धमकी, भड़क उठे अर्जुन कपूर, कहा 'जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं...'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Nov 2018 1:08:30

बहन अंशुला को मिलीं रेप की धमकी, भड़क उठे अर्जुन कपूर, कहा 'जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी बड़ी बहन अंशुला के बारे में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उनके 'कॉफी विद करण 6' में जाने के बाद से अंशुला (Anshula Kapoor) को रेप की धमकियां मिलने लगी।

बता दे, हाल ही में जाह्नवी कपूर अपने बड़े भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ करण जौहर के चैट शो पर गई थीं, जहां जाह्नवी ने एक गेम जीतने के लिए अंशुला को कॉल लगाया था। कॉल पर अंशुला, जाह्नवी की मदद करने में असमर्थ रही थीं, जिस कारण अर्जुन ने जीत हासिल कर ली थी। लोगों ने एपिसोड के बाद इस क्लिप पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किए और कहने लगे कि अंशुला ने दिखा दिया कि वो अर्जुन कपूर की ही बहन हैं। अगर उन्हें जाह्नवी से प्यार होता तो वो उनकी मदद करती। यह बात धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि अंशुला को रेप की धमकियां तक मिलने लगीं।

जब इस बात का अर्जुन को पता लगा तो उन्होंने त्रोल्लेर्स को ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा कि, 'कॉफी विद करण पर जो हुआ उस सब में अंशुला को बिना मतलब घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है। इस सब के बाद मुझे किसी प्रोटोकॉल की चिंता नहीं है। जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा, जैसी धमकियां आप मेरी बहन को दे रहे हैं।'

मालूम हो कि हाल ही में कॉफी विद करण में जाह्नवी ने हैंपर जीतने के लिए अपनी सौतेली बहन अंशुला को फोन किया था। कुछ कन्फ्यूजन के चलते अंशुला जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं और वह हैंपर अर्जुन कपूर जीत गए।

जाह्नवी कपूर ने बताया था कि इस घटना के बाद अंशुला को रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। उन्होंने कहा, "आप अपने जीवन में लोगों की सुरक्षा करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए मेरी बहन को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उन्होंने कॉफी विद करण पर कुछ बचपना किया था और जिसके बाद लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां देना शुरू कर दिया।"

bollywood,arjun kapoor,anshula kapoor,rape threatened ,बॉलीवुड,अर्जुन कपूर,अंशुला कपूर

जाह्नवी ने कहा कि उन्हें यह बहुत अजीब लगा। क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर बहुत बेखौफ महसूस करते हैं तो वह कई बार मर्यादा की सीमा लांघ जाते हैं। इसलिए जब मैं कोई निजी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं तो मैं भी यह महसूस करती हूं। मैं उनके प्रति प्रोटेक्टिव महसूस करती हूं कि लोग मेरे बारे में या मुझसे जुड़े लोगों के बारे में क्या कहेंगे।

हालांकि जैसी धमकियां अंशुला को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं, उन्हें कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है। किसी भी महिला को शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी देना निंदनीय है और जो लोग सोशल मीडिया पर अंशुला के लिए रेप की धमकियां दे रहे हैं, उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।

बात करें जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की तो उनकी पहली फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इस फिल्म में वह एक्टर ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं। ये दोनों ही एक्टर न्यूकमर थे और यह फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com