देओल परिवार पर भारी पड़ सकती है स्त्री, राजकुमार और श्रद्धा की इस फिल्म को मिली बेहतर ओपनिंग

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 7:13:30

देओल परिवार पर भारी पड़ सकती है स्त्री, राजकुमार और श्रद्धा की इस फिल्म को मिली बेहतर ओपनिंग

राजकुमार Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की 'स्त्री Stree' और सनी देओल Sunny Deol, बॉबी देओल Bobby Deol और धर्मेंद्र Dharmendra की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से Yamla Pagla Deewana Phir Se' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। दोनों ही फिल्में सीमित बजट में बनकर तैयार हुई हैं और इसको सीमित रिलीज ही मिली है। हालांकि इनमें एक बड़ा अंतर है, वो यह कि जहां यमला पगला दीवाना फिर से में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं तो वहीं स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जैसे नए कलाकार हैं। फिल्म समीक्षक सुमित कादल के ट्वीट के मुताबिक राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' की पहले दिन अच्छी शुरुआत हुई है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की 30 प्रतिशत ऑक्यूपेसी देखी जा रही है। 'स्त्री' फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इस फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ बताया जा रहा है। इस बजट में प्रोडक्शन कॉस्ट के अलावा प्रिंट और फिल्म की पब्लिसिटी भी शामिल है। अगर दोनों फिल्मों की शुरूआत की बात की जाए तो स्त्री ने मार्निंग शेज से अच्छी स्टार्टिंग ली है। दर्शक इसे देखने के लिए लगातार टिकिट खरीद रहे हैं। इसके दूसरी तरफ यमला पगला दीवाना फिर से ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत ली है। इसका कारण है कि इस फिल्म में कुछ भी नया न होना।

वही दोनों फिल्मों की ऑक्यूपेंसी रेट की बात की जाये तो यमला पगला दीवाना फिर से की 20 प्रतिशत रही है लेकिन स्त्री का ऑक्यूपेंसी रेट 30 प्रतिशत के आसपास बताया जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि स्त्री को मल्टीप्लेक्स ऑडियंस काफी इन्जॉय कर रही है लेकिन देओल परिवार की यमला पगला दीवाना फिर से को सिंगल स्क्रीन थिएटर के दर्शक ज्यादा इन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों को राजकुमार राव की फिल्म बहुत पसंद आ रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में 10-15 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com