कमाई के मामले में राजकुमार राव के करियर की चौथी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी 'स्त्री', बरेली की बर्फी और न्यूटन को किया पीछे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 Sept 2018 7:05:30

कमाई के मामले में राजकुमार राव के करियर की चौथी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी 'स्त्री', बरेली की बर्फी और न्यूटन को किया पीछे

‘सिटीलाइट्स’, ‘शादी में जरूर आना’ और ‘न्यूटन’ जैसी शानदार फिल्में दे चुके राजकुमार राव Rajkumar Rao की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'स्त्री Stree' बॉक्स ऑफिस Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे दिग्गज कलाकार भी है। मात्र 5 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 48.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ फिल्म ने साल 2018 की दर्जनों फिल्मों को धूल चटाते हुए यह फिल्म राजकुमार राव की चौथी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अगर फिल्म के पाचों दिनों की कमाई पर नज़र डाले तो, पहले दिन 6.82 करोड़, दूसरे दिन 10.87, तीसरे दिन 13.57 करोड़, चौथे दिन 9.70 करोड़ और पांचवे यानि मंगलवार को फिल्म ने 6.37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने अपने पांचवे दिन की कमाई से ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्म को पछाड़ दिया है, जिसने सिनेमाघरों में 34.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

bollywood,shraddha kapoor,rajkumar rao,stree,stree box office collection ,बॉलीवुड,श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव,स्त्री

'स्त्री' फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 'स्त्री' फिल्म के प्रमोशन के दौरान 'मर्द को दर्द होगा' टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। जो अपने आप में अनोखा है। इस फिल्म की कहानी राज और डी के ने लिखी है जो इससे पहले कई सारी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। 'स्त्री' फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है।

bollywood,shraddha kapoor,rajkumar rao,stree,stree box office collection ,बॉलीवुड,श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव,स्त्री

एक नज़र डाले राजकुमार राव की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों पर

1. तलाश: 93.40 करोड़ रुपये
2. क्वीन: 61 करोड़ रुपये
3. काई पो छे: 49.67 करोड़ रुपये
4. स्त्री: 48.34 करोड़ रुपये
5. बरेली की बर्फी: 34.55 करोड़ रुपये
6. हमारी अधूरी कहानी: 34.43 करोड़ रुपये
7. न्यूटन: 22.80 करोड़ रुपये
8. गैंग्स ऑफ वसेपुर 2: 22.40 करोड़ रुपये
9. डॉली की डोली: 19.26 करोड़ रुपये
10. फन्ने खां: 11 करोड़ रुपये

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com