आखिर ऐसा क्या हुआ था जो 'धड़क' देखते ही फूट-फूटकर रो पड़े बोनी कपूर, देर रात जाह्नवी के कमरे में जाकर...

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 July 2018 2:15:53

आखिर ऐसा क्या हुआ था जो 'धड़क' देखते ही फूट-फूटकर रो पड़े बोनी कपूर, देर रात जाह्नवी के कमरे में जाकर...

दिवंगत श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिले जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ज्यादातर लोग 'धड़क' फिल्म को इसकी ओरिजनल फिल्म 'सैराट' की तुलना में कमजोर कह रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। वीकेंड पर जबरदस्त कमाई के बाद फिल्म की कमाई का सिलसिला वीक डेज में भी कायम है। चार दिनों में फिल्म ने करीब 40 करोड़ की कमाई कर ली है। बॉलीवुड सेलेब ने भी जाह्नवी और ईशान के काम की खूब तारीफ की है । हालांकि फिल्म 'सैराट' की तुलना में उतना कमाल नहीं दिखा पाई। ये कहा जा सकता है कि जाह्नवी के करियर की शानदार शुरुआत हुई है। जाह्नवी के सौतेले भाई अर्जुन ने जाह्नवी और ईशान के काम को खूब सराहा।

bollywood,boney kapoor,jhanvi kapoor,dhadak,dhadak movie,download dhadak movie,dhadak box office collection ,बॉलीवुड,बोनी कपूर,जाह्नवी कपूर,धड़क

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म देखने के बाद उनके पिता बोनी कपूर और बहन खुशी का क्या रिएक्शन था। जाह्नवी कहती हैं, 'खुशी ने स्पेशल स्क्रीनिंग में मुझे देखने के बाद यही कहा, तुम क्यों चिंता कर रही हो? बस ये बोलने के बाद ही वो बहुत इमोशनल हो गई।' जाह्नवी के लिए उनके पापा का रिएक्शन सबसे ज्यादा जरूरी था। बोनी कपूर ने 'धड़क' रिलीज से एक महीने पहले देखी थी। दूसरी बार उन्होंने स्क्रीनिंग में फिल्म देखी। जाह्नवी ने बताया, 'स्क्रीनिंग खत्म होते ही पापा सबसे पहले रात को मंदिर गए। मंदिर से लौटने के बाद वो मेरे कमरे में आए और मुझे गले लगाकर रो पड़े।' खबरों की मानें तो बोनी अब जाह्नवी को लेकर 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे हैं। दूसरी बार उन्होंने स्क्रीनिंग में फिल्म देखी। जाह्नवी ने बताया, 'स्क्रीनिंग खत्म होते ही पापा सबसे पहले रात को मंदिर गए। मंदिर से लौटने के बाद वो मेरे कमरे में आए और मुझे गले लगाकर रो पड़े।' खबरों की मानें तो बोनी अब जाह्नवी को लेकर 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com