इस क्रिकेटर पर फिसला था माधुरी का दिल, एक गलती ने किया सबकुछ खत्म

By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 May 2018 12:32:00

इस क्रिकेटर पर फिसला था माधुरी का दिल, एक गलती ने किया सबकुछ खत्म

अपनी मुस्कान से लोगों को दीवाना बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपना 51 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। माधुरी का जन्म 15 मई 1967 में मुंबई के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ 17 साल की उम्र में कर दी थी। और आज उन्हें इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं। करियर के शुरुआती दिनों में माधुरी के नाम से ही फिल्में चला करती थीं। माधुरी एक्टिंग के साथ लोगों के दिलों में अपने डांस को लेकर भी एक खास जगह बना चुकी हैं। माधुरी के चाहने वालों में बॉलीवुड एक्टर्स की लंबी लिस्ट है। उनका नाम संजय दत्त, अनिल कपूर के साथ जुड़ता रहा है लेकिन माधुरी का दिल फिसला क्रिकेटर अजय जडेजा पर, लेकिन उनका प्यार आगे नहीं बढ़ पाया।

bollywood,madhuri dixt,ajay jadeja,love story ,बॉलीवुड,माधुरी दीक्षित

दरअसल, एक मैगजीन के शूट के सिलसिले में दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। माधुरी से नाम जुड़ने के बाद अजय जडेजा के फिल्मों में आने की भी चर्चा होने लगी थी। माधुरी ने अजय जडेजा के लिए फिल्मों में प्रोड्यूसर से सिफारिश भी की थी। माधुरी के साथ जुड़ने का असर अजय के खेल पर देखने को मिला, जिससे उनका परिवार नाराज था। अजय एक रॉयल फैमिली से थे और माधुरी एक मीडिल क्लास फैमिली से थीं। इस करके जडेजा का परिवार उनके रिश्ते को लेकर खुश नहीं था। इस बीच जडेजा का नाम अजहरुद्दीन के साथ फिक्सिंग में जुड़ गया। इसके बाद से माधुरी ने जडेजा से दूरी बना ली और 1992 में डॉ. श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली।

बता दे, माधुरी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com