पति करण के साथ बड़े परदे पर वापसी की तैयारी में बिपाशा बासु, सितंबर से शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Sept 2018 08:09:11

पति करण के साथ बड़े परदे पर वापसी की तैयारी में बिपाशा बासु, सितंबर से शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover से शादी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु Bipasha Basu बड़े परदे से गायब हो गई थी। लेकिन अब खबर के मुताबिक फिल्म 'आदत Aadat' के जारिए ये दोनों एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर रोमांस फरमाते हुए दिखाई देंगे। पहले इस फिल्म को लेकर खबर आई थी कि इसकी शूटिंग जून से शुरू होगी लेकिन किसी कारण यह फिल्म जून में शुरू नहीं हो पाई।

bollywood,bipasha basu,karna singh grover,aadat movie ,बॉलीवुड,करण सिंह ग्रोवर,बिपाशा बासु,आदत

अब इस फिल्म को लेकर यह खबर आई है कि इसकी शूटिंग 14 सितंबर शुरू हो जाएगी। फिल्म में बिपाशा लंदन की एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं, वहीं करण इस फिल्म में एनआरआई बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की अधिकांश हिस्सों की शूटिंग लंदन में होगी। फिल्म की शूटिंग शेड्यूल लंदन में लगभग 45 दिनों का है। इस फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट लिख रहे है। और तो और इन फिल्म को भी 'अलोन' फिल्म के निर्देशक भूषण निर्देशित कर रहे है। 'अलोन' में भी बिपाशा और करण एक साथ बड़े परदे पर नजर आये थे। इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इस फिल्म की ज्यादा तर शूटिंग लंदन में होगी। लंदन में इस फिल्म को 45 दिनो शूट किया जाएगा। ये एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को सिंगर मीका सिंह के द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।

bollywood,bipasha basu,karna singh grover,aadat movie ,बॉलीवुड,करण सिंह ग्रोवर,बिपाशा बासु,आदत

इस फिल्म को लेकर आ रही खबरों की मानें तो 'आदत' में रोमांस और रिश्‍तों पर कहानी के साथ ही सस्‍पेंस भी देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्‍म से पहले ही करण सिंह ग्रोवर, कुणाल कपूर और रवि दुबे के साथ फिल्‍म '3देव' में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह नील नितिन मुकेश के साथ फिल्‍म 'फिरकी' में भी दिखेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com