Son Chiriya से भूमि पेडनेकर का फर्स्ट लुक आउट, बंदूक थामे देसी लुक में आई नज़र

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Apr 2018 5:36:28

Son Chiriya से भूमि पेडनेकर का फर्स्ट लुक आउट, बंदूक थामे देसी लुक में आई नज़र

भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म 'सोन चिरैया' में वह बेहद ही डिफरेंट लुक में नज़र आने वाली है। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा अपना देसी लुक शेयर किया है जिसमे उन्होंने गांव की महिलाओं की तरह साड़ी पहन रखी है और उनके कंधे पर बंदूक लटकाई हुई है।

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक चौबे और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने को लेकर भूमि पेडनेकर ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा- 'अभिषेक आयकॉनिक किरदार गढ़ने में मास्टर हैं। मेरा किरदार बेहद बोल्ड है, जिसकी कल्पना खुद अभिषेक ने ही की। अभिषेक और सुशांत के साथ काम कर मेरी रचनात्मक इच्छाएं पूरी हुई हैं।'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे की तारीफ की है। अभिषेक ने कहा ‘सोन चिरैया’ के निर्देशक ने उन्हें और बेहतर अभिनय करना सिखाया है। सुशांत ने ट्वीट किया- ‘हालांकि मैं वह करने की कोशिश कर रहा था, जिसके लिए मुझे रखा गया है, लेकिन साथ ही आपने मुझे सिखाया कि मैं इसे और बेहतर ढंग से कैसे करूं और अब मुझे यह अहसास हो रहा है और इस अहसास के साथ मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट है। अभिषेक चौबे मैं आपका आभारी हूं। धन्यवाद। ‘सोन चिरैया’ के लिए चीयर्स।’ चौबे इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘इश्किया’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com