हाउसफुल-4 में भी मौत को गले लगाएंगी दिशा पटानी!

By: Geeta Mon, 02 Apr 2018 09:36:33

हाउसफुल-4 में भी मौत को गले लगाएंगी दिशा पटानी!

बॉलीवुड के गलियारों में दिशा पटानी को लेकर एक समाचार तैर रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें अपनी पहली 3डी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल-4 का प्रस्ताव दिया है। बागी-2 से पूर्व दिशा पटानी एकमात्र फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं।

एक तरफ जहाँ हाउसफुल-4 में दिशा के होने के बारे में कहा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं कि क्या अपनी तीसरी फिल्म में भी दिशा पटानी समय पूर्व मृत्यु को गले लगाती नजर आएंगी।

bollywood,baaghi 2,disha patani,housefull 4,sajid nadiadwala,housefull 4 movie,housefull 4 trailer,housefull 4 films,download housefull 4 ,बॉलीवुड,साजिद नाडियाडवाला,दिशा पटानी,बागी 2

गौरतलब है कि दिशा पटानी ने अभी तक सिर्फ दो फिल्मों में काम किया है और इन दोनों फिल्मों में उन्होंने समय पूर्व मौत को गले लगाया है। इसी के चलते वे बॉलीवुड में लकी चार्म के नाम से ख्यात हो गई हैं, क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की है।

हालांकि हाउसफुल-4 को लेकर ऐसी संभावना कम नजर आती है। लेकिन फिल्म की कहानी को देखते हुए यह विश्वास सा हो रहा है कि दिशा पटानी इस फिल्म में भी समय पूर्व मौत को अपने गले लगाएंगी। ज्ञातव्य है कि हाउसफुल-4 कॉमेडी जोनर की फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है।

इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान करने जा रहे हैं, जिन्होंने इसकी पहली दो कडिय़ों का निर्देशन किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com