‘ठग्स’ और ‘2.0’ भी नहीं उखाड़ पायी, बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 56 दिन, कमाई 136.80 करोड़ रुपये

By: Geeta Tue, 11 Dec 2018 10:09:09

‘ठग्स’ और ‘2.0’ भी नहीं उखाड़ पायी, बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 56 दिन, कमाई 136.80 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस पर हर सप्ताह तीन-चार फिल्मों का प्रदर्शन होता है। इन फिल्मों में कई बार ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनमें बड़े और नामचीन सितारे होते हैं। कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनमें कोई बड़ा सितारा नहीं होता लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर जाती हैं। इस वर्ष भी ऐसी कई फिल्में आई जिन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण, अभिनय और कहानी के दम इन छोटे सितारों के सहारे सफलता प्राप्त की। इन्हीं में एक फिल्म रही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नीना गुप्ता अभिनीत ‘बधाई हो’ जिसमें इन दोनों ने माँ-बेटे के किरदारों को जीवंत किया। इस गुरुवार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 56 दिन पूरे करने जा रही हैं।

जहाँ बड़ी से बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह, ज्यादा से ज्यादा तीन सप्ताह में धराशायी हो जाती है वहीं ‘बधाई हो’ ने सिनेमाघरों में आगामी गुरुवार 13 दिसम्बर को 56 दिन पूरे करने जा रही है। इस फिल्म को इस दौरान ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ और ‘2.0’ जैसी बड़ी फिल्मों से भी मुकाबला करना पड़ा लेकिन इसे यह फिल्में उखाडऩे में असफल रहीं।

आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराव सिंह अभिनीत इस फिल्म को अनोखे कंटेंट के कारण दर्शकों ने खासा पसंद किया। इस फिल्म की सफलता ने एक बार फिर इस बात को पुख्ता किया कि 100 करोड़ की कमाई के लिए नामी सितारों का होना जरूरी नहीं है। यदि फिल्म की कहानी और विषय सशक्त हैं तो निश्चित रूप से दर्शक उसे पसन्द करते हैं। आइए डालते हैं एक नजर ‘बधाई हो’ के अब तक के कारोबार पर—

bollywood,ayushmann khurrana,badhaai ho,badhaai ho box office collection ,आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराव सिंह,बॉलीवुड,बधाई हो

प्रथम सप्ताह—66.10 करोड़ रुपये (आठ दिन, फिल्म गुरुवार रिलीज हुई थी)

दूसरा सप्ताह—28.15 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह—5.35 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह—10.80 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह—8.00 करोड़ रुपये
छठा सप्ताह—5.95 करोड़ रुपये
सातवां सप्ताह—2.10 करोड़ रुपये

आठवें सप्ताह के प्रथम तीन दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार तक यह फिल्म इस सप्ताह 60 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। रविवार तक के प्राप्त आँकड़ों के साथ यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 136.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। केवल 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म के कारोबार को देखते हुए इसे सुपर ब्लॉक बस्टर घोषित किया जा चुका है।


फिल्म की लागत और कलेक्शन को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया जा चुका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com