मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन कपूर, पोस्ट किया इमोशनल लैटर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Mar 2018 3:57:07

मां को याद कर भावुक हुए अर्जुन कपूर, पोस्ट किया इमोशनल लैटर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने साल 2012 में अपनी मां मोना कपूर को कैंसर की वजह से खो दिया था। अर्जुन कपूर को इस बात जा अफ़सोस है कि उनकी मां बॉलीवुड में उनका डेब्यू और उनकी कामयाबी देख नहीं पायी। अपनी मां की छठवी पुण्यतिथि (मार्च 25) पर याद करते हुए अर्जुन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और बताया है कि वो और उनकी बहन अंशुला उन्हें कितना मिस करते हैं। मां का अपने पास ना होने का गम इस मैसेज में साफ झलक रहा है।

अर्जुन ने पोस्ट में लिखा, “मैं आज कैनल पटियाला में शूटिंग कर रहा हूं, काश इस खूबसूरत जगह की तस्वीर मैं आपको भेज पाता। मुझे आपको अपनी एक भी फिल्म दिखाने के लिए रेड कार्पेट पर चलने के लिए मौका नहीं मिला, लेकिन पिछले छह सालों में आप हर कदम पर मेरे साथ रही हैं। आप मेरी 9 फिल्मों की साथी हैं।”

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अपनी बहन अंशुला का जिक्र करते हुए अर्जुन ने लिखा, "हमें नहीं मालूम कि हम जिंदगी में कितना अच्छा कर रहे हैं हम बस कोशिश करते हैं कि आपने जो सिखाया हमेशा उस रास्ते पर चलें।"

बता दे, अर्जुन कपूर कि माँ मोना निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं, कैंसर के इलाज के दौरान मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com