जॉर्जिया से रिश्ते पर खुलकर बोले अरबाज खान, कहा ‘मुझे दोबारा इश्क हो गया है लेकिन...’

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Oct 2018 11:13:16

जॉर्जिया से रिश्ते पर खुलकर बोले अरबाज खान, कहा ‘मुझे दोबारा इश्क हो गया है लेकिन...’

कुछ समय पहले बॉलीवुड कलाकार अरबाज खान Arbaaz Khan और उनकी खास दोस्त जॉर्जिया एंड्रियानी Giorgia Andriani की तस्वीरें इंटरनेट पर आईं और लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए दोनों डेट कर रहे हैं और जल्द शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां कर रहे हैं। जॉर्जिया संग अपने रिश्ते को लेकर खामोश रहे अरबाज ने हाल ही में इस बारे में खुलासा कर दिया है।

अपनी नई फिल्म 'जैक एंड दिल' के प्रमोशन के लिए जूम से बात करते हुए अरबाज खान ने कहा कि वह जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं हालांकि इसी के साथ उन्होंने शादी की खबरों का खंडन भी कर दिया। अरबाज ने कहा, "आप इतने सारे लोगों को खामोश नहीं कर सकते। वे किसी नतीजे पर पहुंच जाते हैं, वे किसी एक अवधारणा पर पहुंच जाते हैं।"

arbaaz khan,arbaaz khan on relationship with giorgia andriani,giorgia andriani ,बॉलीवुड,अरबाज खान,जॉर्जिया एंड्रियानी

उन्होंने कहा, "आपको जानते हैं कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है, ठीक तो है कि यदि वे किसी को किसी के साथ देखते हैं तो वे चाहते हैं कि दोनों शादी कर लें, वे चाहते हैं लेकिन हर चीज वक्त के साथ होती है।" अरबाज ने कहा कि शादी के बाद वह कुछ रिलेशनशिप्स में रहे लेकिन वे चले नहीं। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ महिलाओं को डेट किया और कुछ के साथ लगा कि वे उम्मीद से लम्बा सफर तय करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

अरबाज ने कहा कि वह हड़बड़ी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान वक्त की बात करें तो हां मैं डेट कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि यह कहां तक जाने वाला है, लेकिन लोगों को लगता है कि वे जानते हैं। उन्होंने पहले ही तय कर लिया है कि ओके यह होने वाला है। क्या किसी ने ऐसा कहा है? क्या मैंने कैमरा पर आकर ये बात कही है?

arbaaz khan,arbaaz khan on relationship with giorgia andriani,giorgia andriani ,बॉलीवुड,अरबाज खान,जॉर्जिया एंड्रियानी

अरबाज ने कहा कि उनके भीतर चीजों पर सफाई देने का सब्र नहीं है। उन्होंने कहा, "क्या मेरे पास झगड़ा करने और मेरे बारे में, मेरी जिंदगी के बारे में और हर चीज के बारे में आ रही हर खबर पर सफाई देने का वक्त है? आपको चेहरा मोड़ कर चीजों को अपने ढंग से करने की जरूरत है। आपको बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यह रुकने वाला नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com