फातिमा सना शेख से अफेयर पर अपारशक्ति खुराना ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा -'प्रेम संबंधों की अफवाहों से वह प्रभावित नहीं होते...'

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 08:09:03

फातिमा सना शेख से अफेयर पर अपारशक्ति खुराना ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा -'प्रेम संबंधों की अफवाहों से वह प्रभावित नहीं होते...'

बॉलीवुड गलियारों से आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना और दंगल गर्ल फातिमा शेख को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी नजर आ रहे हैं और दोनों की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। दोनों कलाकारों को पिछले कुछ सप्ताहों में कई बार साथ देखा जा चुका है। इस वजह से चर्चाओं को जन्म मिला है। इन खबरों के बीच अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि किसी के साथ उनके प्रेम संबंधों की अफवाहों से वह प्रभावित नहीं होते। उन्होंने इसके भी संकेत दिए कि दोनों दोबारा एक फिल्म में दिख सकते हैं। हालांकि, उन्होंने किसी तरह के रोमांटिक संबंधों से इनकार किया है।

फातिमा के साथ दोबारा काम करने के प्रश्न पर अपारशक्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "कुछ परियोजनाओं पर बात चल रही है। अगले दो महीनों में सब स्पष्ट हो जाएगा।" संबंधों की अफवाह फैलने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे इनसे कोई प्रभाव नहीं होता क्योंकि ये अफवाहें हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा, मेरी पत्नी आकृति अहूजा की भी इतनी करीब हैं कि वे हमारे रिश्ते को समझ सकें।"

bollywood,aparshakti khurana,fatima sana shaikh,dangal ,बॉलीवुड,आयुष्मान खुराना,अपारशक्ति खुराना,फातिमा शेख

बॉलीवुड में पहचान के सवाल पर उन्होंने कहा, "इसका निर्णय दर्शकों को करना है। मेरे हिसाब से अभी लंबा रास्ता तय करना है।" वह, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ 'लुका छुपी' में भी काम कर रहे हैं। अपारशक्ति ने कहा, "इसमें मेरे किरदार का नाम अब्बास है जिसके पास हर समस्या का समाधान है। कार्तिक और कृति इस पर बहुत विश्वास करते हैं। "

बता दें कि अपारशक्ति खुराना जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी में भी नजर आने वाले हैं। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी। अपार को आमिर खान की फिल्म दंगल से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्हें लगातार अच्छी फिल्मों के आॅफर मिलते रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म स्त्री 31 अगस्त को रिलीज होगी और साथ-साथ लीना यादव की 'राजमा चावल' भी रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com