फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुई अनुष्का शर्मा, वरुण भी सीढ़ियों से लुढ़के

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Aug 2018 00:06:04

फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुई अनुष्का शर्मा, वरुण भी सीढ़ियों से लुढ़के

शूटिंग के दौरान कलाकारों को चोट लग जाना बहुत आम बात है। बॉलीवुड फिल्म 'सुई धागा Sui Dhaaga' की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा 'Anushka Sharma' के चोटिल होने की खबर है। शूटिंग के दौरान वरुण धवन 'Varun Dhawan' भी सीढ़ियों से गिर पड़े लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी है। फिल्म में वरुण एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

अनुष्का को चोट तब लगी जब वह ब्लॉक प्रिंटिंग कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का को एक सीन के लिए तकरीबन एक घंटे तक ब्लॉक प्रिंटिंग करनी थी जिसके दौरान उन्हें चोट लगी। अनुष्का ने मीडिया को बताया, ‘एक सीक्वेंस के लिए मुझे एक घंटे तक लगातार ब्लॉक प्रिंटिंग करनी थी। मैंने गौर ही नहीं किया कि ये करते हुए मेरे हाथ पर चोट लग गई है। इस पूरे सीन के दौरान मेरे हाथ नीले पड़ गए थे।’ लीड रोल निभा रहे वरुण ने बताया कि उन्हें झगड़े का एक सीन शूट करना था जिसके दौरान वह सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे गिर पड़े थे।

bollywood,anushka sharma,sui dhaaga,varun dhawan ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,सुई धागा,वरुण धवन

इस फिल्म में अनुष्का अपने दर्जी पति को न केवल खुद का काम करने के लिए प्रेरित करती हैं बल्कि उसकी पूरी मदद भी करती हैं। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसको लेकर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं।

'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा अपने ग्लैमरस अवतार से बिलकुल अलग अलग लुक में नजर आई हैं। उनकी रोती हुई शक्ल की तस्वीर लेकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। पिछले दिनों अनुष्का शर्मा उस वक्त ट्रोल हुई थीं, जब उन्होंने एक शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने के लिए लताड़ा था। अब एक बार फिर वह उसी वजह से यूजर के निशाने पर आ गई हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से मुखातिब होने पर अनुष्का ने कहा कि शादी के बाद वह अपने पति विराट के साथ बहुत कम समय बिताया है। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, ' मैं जब 15 साल की थी, तब से ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था। मैं शादी तो कर ली, लेकिन लगातार काम कर रहीं हूं। शादी के बाद मुझे अपने पति विराट के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका ही नहीं मिला।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com