बंद नहीं हुई ‘वूमनिया’, फरवरी से फिर शूटिंग शुरू: अनुराग कश्यप
By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 6:42:19
पिछले कुछ दिनों बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘वूमनिया’ की चर्चा चल रही है। पहले मीडिया में समाचार आ रहे थे कि अनुराग की यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। इस फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बहनों के किरदार में नजर आने वाली थीं और इसका निर्माण फैंटम फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा था।
हाल ही में फिर से मीडिया में इस फिल्म के पुन: शुरू होने के समाचार आए हैं जिनमें कहा जा रहा है कि अनुराग कश्यप अपनी इस महत्त्वाकांक्षी फिल्म की शूटिंग आगामी 10 फरवरी से शुरू करने जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष निर्देशक विकास बहल पर मीटू के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप का फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया था, क्योंकि इसमें चार साझेदार थे, जिनमें से विकास बहल, मधु मंटेना, अनुराग कश्यप शामिल थे। विकास के ऊपर लगे आरोपों के बाद इन चारों साझेदारों ने इसे बंद करना उचित समझा था। गत वर्ष अनुराग की फिल्म मनमर्जियाँ आई थी लेकिन यह भी असफल हो गई थी।
बताया जा रहा है कि पहले ‘वूमनिया’ को भव्य स्तर पर शूट किया जाना था, लेकिन कम्पनी बंद होने के बाद इस फिल्म के लिए अनुराग को कोई फाइनेंसर नहीं मिल रहा था। अपने हालिया दिए एक बयान में अनुराग ने कहा है कि फरवरी 10 से इस फिल्म का शूट शुरू होने जा रहा है। ‘वूमनिया’ उत्तरप्रदेश के शार्प शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर नामक लड़कियों की कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश में होनी है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी करने जा रहे हैं, जो उनकी पहली फिल्म है। इसके पहले उन्होंने मस्ती, एक विलेन और हॉफ गर्लफ्रेंड की कहानियाँ लिखी हैं।