सुजॉय घोष की अगली फिल्म अमिताभ-विद्या के साथ, तापसी भी होंगी

By: Geeta Mon, 16 Apr 2018 11:07:06

सुजॉय घोष की अगली फिल्म अमिताभ-विद्या के साथ, तापसी भी होंगी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुजॉय घोष ने कहा कि वह जल्द ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। उनकी आखिरी फीचर फिल्म ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ थी, जिसमें विद्या बालन के साथ अर्जुन रामपाल ने अहम् भूमिका निभाई थी।

हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों में इस प्रकार के समाचार आए थे कि सुजॉय घोष फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि सुजॉय अपनी सफल सीरीज ‘कहानी’ के तीसरे भाग को बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जिसमें विद्या बालन नजर आएंगी। अब उनकी कौन सी फिल्म पहले बनेगी यह कहना बहुत मुश्किल है।

हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म की पटकथा लिख रहा हूं और उम्मीद है कि मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) के साथ काम करूँगा। मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन, एक बुरी आदत है, यदि आप एक बार उनके साथ काम करते हैं, तो आप बार-बार काम करना चाहते हैं। मेरे पास बहुत सारी यादें हैं। मैं जल्द ही उनके साथ काम करना चाहता हूं।

बिग बी ने पहली बार रवींद्रनाथ टैगोर की यादगार कविता ‘एकला चोलो रे’ को कहानी में गाया था। इस फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए थे। 2016 में सुजॉय ने ‘तीन’ का निर्माण किया जिसमें बिग बी ने केवल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसमें भी उन्होंने एक गीत गाया था।

सुजॉय घोष का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने हमेशा उनकी सहायता की है। मैं जब उनसे अपनी किसी फिल्म की पटकथा के साथ मिला हूँ उन्होंने मुझे कभी निराश नहीं किया है। मैं कभी उनके यहाँ से खाली हाथ नहीं लौटा हूं। मुझे ऐसा महसूस होता है कि यह उनकी महानता है जो उन्होंने हर बार मुझे अपना सहयोग दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com