मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का दूसरा गाना ‘बादुम्बा’, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Apr 2018 5:23:23

मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का दूसरा गाना ‘बादुम्बा’, देखे तस्वीरे

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार रोल में वापसी कर रहे हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' में देखने को मिलेगी। वही फिल्म में ऋषि कपूर के साथ दोबारा काम करने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "कई सफल, ऐतिसाहिक फिल्मों में काम करने के बाद चिंटूजी के साथ '102 नॉट आउट' में काम करना शानदार रहा। नई कहानी, सक्षम निर्देशन और योग्य टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा।"

उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ 75 वर्षीय ऋषि के 102 वर्षीय पिता की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि देश युवा और जीवंत नई पीढ़ी को पसंद करत है और जिन्होंने भी कहा है कि 'बूढ़े' ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। हमें पता है कि आप शायद हमें उतना पसंद नहीं करें लेकिन एक मौका दें हम आपको निराश नहीं करेंगे।" ऋषि ने कहा कि उन्हें बिग बी के साथ काम करने की खुशी है। वही कुछ दिनों से फिल्म से जुड़े पोस्टर और गानों को रिलीज़ किया जा रहा है।

हाल ही में मुंबई के जुहू पीवीआर में फिल्म 102 नॉट आउट का एक गाना लॉन्च किया गया, जिसके बोल हैं ‘बादुम्बा’, इस गाने को ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की ने खुद ही गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को संगीत से भी अमिताभ बच्चन ने ही सजाया है।

bollywood,amitabh bachchan,rishi kapoor,102 not out,102 not out movie,102 not out songs,download 102 not out ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर,बादुम्बा,102 नॉट आउट

bollywood,amitabh bachchan,rishi kapoor,102 not out,102 not out movie,102 not out songs,download 102 not out ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर,बादुम्बा,102 नॉट आउट

bollywood,amitabh bachchan,rishi kapoor,102 not out,102 not out movie,102 not out songs,download 102 not out ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर,बादुम्बा,102 नॉट आउट

bollywood,amitabh bachchan,rishi kapoor,102 not out,102 not out movie,102 not out songs,download 102 not out ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर,बादुम्बा,102 नॉट आउट

bollywood,amitabh bachchan,rishi kapoor,102 not out,102 not out movie,102 not out songs,download 102 not out ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर,बादुम्बा,102 नॉट आउट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com