'अवेंजर्स' पर ट्वीट करके ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, लोग बोले- सर अराध्या को थोड़ा बड़ा होने दो...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 May 2018 12:45:35

'अवेंजर्स' पर ट्वीट करके ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, लोग बोले- सर अराध्या को थोड़ा बड़ा होने दो...

हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर' एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल बचाए हुए है वहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह मारवेल स्टूडियोज की नवीनतम फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' देखने गए थे, लेकिन वह फिल्म को समझने में नाकाम रहे। अमिताभ (75) ने रविवार को ट्वीट किया, "ओकेब्रदर, बुरा मत मानें। 'एवेंजर्स' नाम की फिल्म देखने गया था, लेकिन यह नहीं समझ में आया कि फिल्म में क्या हो रहा है।" उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी। बिग बी के इस ट्वीट पर फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा है, 'बिल्कुल वैसे ही जैसे अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी हमें समझ नहीं आई।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सर अराध्या को थोड़ा बड़ा होने दो वह आपको समझा देगी।'
'अवेंजर्स' भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इतना ही नहीं इस फिल्म के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 2018 में भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अब तक भारत में 200 करोड़ की कमाई कर ली है। एवेंजर्स ने रिलीज के पहले ही दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 40.13 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। भारत में किसी भी फिल्म की इस साल की यह सबसे बड़ी ओपनिंग थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com