'राजी' : ट्रेलर से पहले जारी हुए तीन पोस्टर, देखे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 4:26:00

'राजी' : ट्रेलर से पहले जारी हुए तीन पोस्टर, देखे

बॉल‍िवुड ऐक्‍ट्रेस आल‍िया भट्ट की अपकमिंग फ‍िल्‍म 'राजी' के ट्रेलर रिलीज़ से पहले फिल्म से जुड़े तीन पोस्‍टर र‍िलीज क‍िए गए हैं। इन्‍हें आल‍िया ने खुद अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर शेयर क‍िया है। फिल्म राजी का ट्रेलर 10 अप्रैल को जारी किया जायेगा।

अगर फिल्म ‘राजी’ के निर्माताओं के द्वारा रिलीज किए गए पोस्टर्स की बात की जाए तो तीनों पोस्‍टर में आल‍िया अलग-अलग रूप में नजर आ रही हैं। जहां पहले पोस्‍टर में वह एक बेटी की तरह द‍िख रही हैं तो दूसरे पोस्‍टर में पत्‍नी और तीसरे में वह जासूस के क‍िरदार में हैं। पहले पोस्‍टर को शेयर करते हुए आल‍िया ने ट्व‍िटर पर ल‍िखा, 'एक बेटी।' इसके साथ उन्‍होंने इस फ‍िल्‍म से जुड़े लोगों को टैग क‍िया है। कुछ दिन पहले आल‍िया ने फ‍िल्‍म का टीजर भी शेयर क‍िया था। 40 सेकंड के इस विडियो में वह बुर्का पहने नजर आ रही हैं। साथ ही वह किसी शख्स से फोन पर बातचीत कर रही हैं। विडियो के आखिर में वह कहती हैं क‍ि हां, मैं राजी हूं और इसके बाद वह अपना चेहरा ढक लेती हैं।

आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व ‘डिअर जिन्दगी’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर से अपना जादू चलाने आ रही हैं। 2012 से 2017 के मध्य एकमात्र असफल फिल्म ‘शानदार’ देने वाली आलिया भट्ट ‘राजी’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म का किरदार दर्शक बरसों तक भूल नहीं पाएंगे। मेघना गुलजार ‘तलवार’ के जरिये स्वयं को बेहतरीन निर्देशिका साबित कर चुकी हैं और ‘राजी’ के जरिये वे व्यावसायिक मोर्चे पर भी फतह हासिल करेंगी। पूरी तरह से आलिया भट्ट के इर्द गिर्द घूमने वाली इस फिल्म से उम्मीद है कि यह 50 करोड़ का आँकड़ा छूने में सफल हो जाएगी।

bollywood,alia bhatt,raazi,raazi poster,raazi movie,raazi films,download raazi,raazi songs ,बॉलीवुड,आलिया भट्ट,राजी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com