‘राजी’ का नया पोस्टर जारी,आक्रामक नजर आईं आलिया

By: Geeta Tue, 17 Apr 2018 12:12:57

‘राजी’ का नया पोस्टर जारी,आक्रामक नजर आईं आलिया

गत 10 अप्रैल को आलिया भट्ट अभिनीत मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर ने उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। आलिया भट्ट हाईवे और उड़ता पंजाब के बाद फिर से अभिनय का लोहा मनवाने को तैयार हैं। इस फिल्म का एक नया पोस्टर कल सोमवार को जारी किया गया है। ‘राजी’ के इस नए पोस्टर में भी आलिया काफी आक्रामक नजर आ रही हैं। पोस्टर के मध्य में आलिया हल्के गुलाबी रंग के पहनावे में नजर आने के साथ ही हाथ में पिस्तौल लेकर खड़ी हैं। उनके दांये हाथ की तरफ उनके पिता, और बॉस नजर आ रहे हैं, वहीं बांयें हाथ की तरफ उनके शौहर और पाक सेना के मुखिया दिखायी दे रहे हैं। पोस्टर के टॉप में लिखा है, ‘ए डॉटर, ए वाइफ, ए स्पाई’। ज्ञातव्य है कि आलिया इस फिल्म में एक हिंदुस्तानी जासूस की भूमिका में हैं जिसकी शादी एक पाकिस्तानी फौज के अधिकारी से कर दी जाती है।

इस फिल्म में आलिया के पति की भूमिका विक्की कौशल नजर आएंगे जो इससे पहले ‘मसान’ में अपने अभिनय का जलवा मनवा चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। गीतकार गुलजार की बेटी मेघना गुलजार ने इसका निर्देशन किया है। मेघना ने इससे पूर्व गत वर्ष विशाल भारद्वाज निर्मित ‘तलवार’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com