रणबीर से अफेयर के सवाल पर पहली बार बोलीं आलिया, कहा- 'मुझे खुशी है कि मुझे उनके आसपास रहने का मौका मिल रहा है'

By: Priyanka Maheshwari Mon, 07 May 2018 12:30:54

रणबीर से अफेयर के सवाल पर पहली बार बोलीं आलिया, कहा- 'मुझे खुशी है कि मुझे उनके आसपास रहने का मौका मिल रहा है'

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। दोनों 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आने वाले हैं। इन दिनों फिल्मों के अलावा दोनों के अफेयर को लेकर चर्चा ज्यादा हो रही है। दोनों को अक्सर डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। बीतें दिनों रणबीर जहां कटरीना कैफ के साथ लंबी रिलेशनशिप से बाहर निकल आए हैं, वहीं आलिया भट्ट भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंबी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि, अब आलिया और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोंनो इन दिनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि रणवीर और आलिया बी-टाउन के नए कपल हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है।

ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में ये खबर है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर चल रहा है। अब मीडिया में चल रही खबरों पर आलिया भट्ट से जब सवाल किया गया कि क्या रणवीर के साथ लिंकअप की खबरें प्रभावित करती हैं तो आलिया ने जवाब दिया, मैंने कभी रणबीर से नहीं पूछा। मुझे नहीं मालूम वह इन अफवाहों को लेकर कैसा महसूस करते हैं। आलिया ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि रणबीर को कुछ फील होता होगा क्योंकि रणबीर मेरी तरह हैं और इसमें फील करने जैसा कुछ भी नहीं है न ही कुछ साबित करने की जरूरत है न ही कुछ मना करने की। रणबीर बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे खुशी है कि मुझे उनके आसपास रहने का मौका मिल रहा है।

बता दे, जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक्टर रणबीर कपूर और क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाले हैं। वही बात करें आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' की तो 'राजी' एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक हिंदुस्तानी लड़की की शादी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से हुई थी जो भारतीय जासूस थी और इस लड़की ने साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्द के दौरान दुश्मन के मिशन को फेल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में भी नजर आने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com