कैटरीना-आलिया के बीच आए रणबीर, टूट गई दोस्ती

By: Geeta Fri, 30 Mar 2018 12:37:54

कैटरीना-आलिया के बीच आए रणबीर, टूट गई दोस्ती

एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक, आलिया और कैटरीना की दोस्ती में कड़वाहट आ चुकी है। इसका कारण बने हैं रणबीर कपूर, जो इन दिनों आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ को शूट कर रहे हैं। बुल्गारिया में अपनी शूटिंग खत्म करके आलिया तो वापस भारत आ चुकी हैं, लेकिन रणबीर फिलहाल लंदन में हैं। रणबीर से अलग होने का कैटरीना का घाव अभी भरा नहीं है और साफ है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान रणबीर और आलिया की नज़दीकी उन्हें खल रही है।

वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, कैटरीना की एक मित्र ने कहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू से जुड़ा हर सदस्य रणबीर और आलिया के अफेयर की बात कर रहा है और कैटरीना को अपने किसी खास मित्र के जरिए रणबीर और आलिया भट्ट की नजदीकियों का पता चला है। बताया जा रहा है कि कैटरीना का कहना है कि आलिया स्वयं उन्हें रणबीर के साथ अपनी नजदीकियों के बारे में बताती तो उन्हें अच्छा लगता।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com